सार

 ठंड और कोहरे के कारण अधिकतर फ्लाइट्स दिल्ली तक नहीं पहुंच पा रही है।  उन्हें जयपुर में ही उतारा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पायलट भी ड्यूटी टाइम पूरा होने के कारण प्लेन छोड़कर जा रहे हैं। ऐसे में यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को अजब ही वाक्या हो गया। 10 विमान के पायलट और क्रू मेंबर एयरपोर्ट पर ही विमान छोड़कर चले गए।‌ उनका कहना था उनका ड्यूटी टाइम पूरा हो गया है। इस कारण वे जा रहे हैं। ऐसे में दूसरा कोई पायलट नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि पायलट साफ कहकर चल दिए कि वे अब ड्यूटी नहीं करेंगे। पायलेटों की बात सुनकर विमान कंपनियों के मैनेजमेंट में खलबली मच गई। उन्होंने जैसे तैसे अन्य पायलट और क्रू मेंबर को भेजा तब जाकर की फ्लाइटस को रवाना किया गया। इस समस्या का मुख्य कारण ठंड और कोहरा छाना है।

दिल्ली में छाया घना कोहरा

दरअसल इन दिनों दिल्ली में घना कोहरा पड़ रहा है। कोहरे के कारण दृश्यता कम होती जा रही है।‌ लगभग हर रोज दिल्ली एयरपोर्ट से विमान जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किये जा रहे हैं। यही कारण है कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अचानक ट्रैफिक बढ़ गया है और यहां के स्टाफ को ज्यादा काम करना पड़ रहा है। ऐसे में वे ड्यूटी टाइम पूरा होने पर प्लेन छोड़कर जा रहे हैं।

जयपुर में देश विदेश की आती फ्लाइट्स

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश के साथ ही विदेशों से आने वाले लोग भी उतरते हैं। यही कारण है कि पूरे देश में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है। लेकिन कोहरा होने के कारण वहां विमान नहीं उतर पाए और वहां से सबसे नजदीक प्रकट पड़ने वाले जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान भेज दिए जाते हैं।

दिल्ली की जगह जयपुर उतर रहे विमान

ऐसा ही वाक्या पिछली रात भी हुआ, करीब 10 से ज्यादा विमान जो दिल्ली उतरने थे। उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। इन विमान में करीब 70 से ज्यादा पायलट और क्रू मेंबर्स थे, जिन्होंने आज सवेरे काम छोड़ दिया। यह सभी विमान आज सवेरे दिल्ली भेजे जाने थे, लेकिन दिल्ली में कोहरा होने के कारण 12 बजे तक भी यह विमान नहीं उड़ सके।

1600 यात्री हुए परेशान

इनमें एयर इंडिया, इंडिगो, विस्तारा और अलायंस इंडिया कंपनी के विमान थे। इन विमान में करीब 1600 से ज्यादा यात्री थे। जिन्हें दिल्ली उतरना था। ऐसे में गुरुवार दोपहर तक करीब छह विमान वापस दिल्ली भेजे जा सके, लेकिन शाम 5 बजे तक भी कई विमान ऐसे थे जो दिल्ली नहीं जा सके। उनके यात्री एयरपोर्ट पर ही बैठे रहे। कुछ ने अपने स्तर पर निजी वाहन कर दिल्ली का रुख किया।

यह भी पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दूसरी पत्नी को जान का खतरा, बेटे ने किया बड़ा खुलासा