Jaipur News : जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ने वाली अमायरा कुमार मीणा ने 1 नवंबर को स्कूल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था। बच्ची के माता पिता ने कई आरोप लगाए हैं। वहीं अब जो रिपोर्ट आई है वह चौंकाने वाली है। 

जयपुर के चर्चित 9 साल की छात्रा के सुसाइड केस ने पूर देश को हिलाकर रख दिया। अब इस मामले में 20 दिन बाद जो खुलासा हुआ है वह चौंकाने वाला है। जो रिपोर्ट आई है उसमें पता चला है कि बच्ची के मरने के आखिरी घंटे पहले क्या हुआ था। रिपोर्ट की मानें तो अगर मासूम की बात सुन ली गई होती तो शायद उसे अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती। जिसके कारण आखिर में उसे सदमा और मेंटल हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा और स्कूल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।

मासूम ने सुसाइड से पहले टीचर से मांगी थी मदद

रिपोर्ट में कहा गया है कि चौथी कक्षा की छात्रा ने अपनी क्लास टीचर से 5 बार बात की और कथित उत्पीड़न के बारे में 45 मिनट तक उनसे सपोर्ट मांगा, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। इतना ही नहीं बच्ची की मदद करने के बजाय, शिक्षिका ने उस पर कई बार चिल्लाया और ऐसी बातें कहीं जिनसे 'पूरी कक्षा स्तब्ध रह गई'। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्ची पिछले 18 महीने से प्रताड़ित हो रही थी। ऐसे में टीचर की डांट के बाद उसने खुद को अकेला महसूस करने लगी। आखिर में वह बीच क्लास से उठकर आई और स्कूल की चौथी मंजिल से कूद गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सीसीटीवी दिखा-आत्महत्या वाले दिन क्या हुआ?

जांच रिपोर्ट के अनुसार, 1 नवंबर की सुबह अमायरा सामान्य दिख रही थी। वह नाच रही थी, हंस रही थी और गोलगप्पे खा रही थी। लेकिन 11 बजे के बाद परिस्थितियां बदल गईं। क्लास के डिजिटल स्लेट पर कुछ लड़कों के ग्रुप ने कुछ ऐसा लिखा, जिससे अमायरा बेहद परेशान हो गई। सीसीटीवी फुटेज में वह झेंपती, असहज होती और बार-बार दूसरों से सामान हटाने की गुहार लगाती दिखी। यह वह समय था जब उसे शिक्षक के सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत थी, रिपोर्ट में कहा गया है कि अमायरा पांच बार टीचर के पास गई, 45 मिनट तक मदद मांगती रही, लेकिन उसे डांटकर टाल दिया गया।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।