सार
राजस्थान के जयपुर शहर से एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पहले ही एक कोचिंग संचालक ने RPSC पेपर लीक जैसे कांड को अंजाम दे दिया। वहीं अब फिर अन्य कोचिंग ऑनर द्वारा बच्चों को ठगने की वारदात को अंजाम देना सामने आया है। पढ़े पूरी खबर।
जयपुर (jaipur).राजस्थान मे दिसम्बर में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षा से ठीक पहले लीक होने के मामले में अब तक पुलिस मुख्य दो आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी हैं। लेकिन इस बार उनकी प्रॉपर्टी, कोचिंग और अन्य सम्पत्ति का बैंड जरुर पुलिस और सरकार ने बजा दिया है। उनकी कोचिंग का बड़ा हिस्सा ढहा दिया गया है। लेकिन जयपुर में इसी तरह का एक और बड़ा कांड सामने आया है। इसमें भी एक कोचिंग संचालक का ही नाम सामने आ रहा है और उसकी दखल के अलावा कुछ गैंगस्टर्स का भी भूमिका सामने आई है। जयपुर के प्रताप नगर थाने में यह केस दर्ज कराया गया है।
सरकारी परीक्षा में पास कराने का बोल छात्रों से ठगे लाखों
दरअसल जयपुर के प्रताप नगर इलाके में वंदे फांउडेशन नाम का कोचिंग है जिसे सुरेन्द्र और सुनील नाम के दो व्यक्ति चलाते है। कोचिंग में पढ़ने वाले कई छात्रों से इन दोनो ने रुपए लिए सरकारी परीक्षाओं में पास कराने की एवज में। कुछ छात्र इसके लिए तैयार हो गए और उन छात्रों को पटवारी, बीडीओ, पशुधन सहायक, जेईएन समेत एक अन्य परीक्षा में पास कराने की गारंटी दे दी गई। इसकी एवज में पांच छात्रों से करीब 45 लाख रुपए भी ले लिए गए। लेकिन कुछ महीनों में एक एक कर सभी परीक्षाएं हो गई। रुपए देने वाले छात्रों में से किसी का भी सिलेक्शन नहीं हुआ।
पीड़ित छात्र पुलिस के पास पहुंचे तो हुआ ये
इस बारे में जब करौली जिले का रहने वाला छात्र प्रताप नगर थाने अपने चार साथियों के साथ गया तो पुलिस ने सभी को भगा दिया और उनको ही दोषी ठहरा दिया। बाद में सभी छात्र डीसीपी पूर्व राजीव पचार के पास गए तो पचार ने प्रताप नगर थाना पुलिस को केस दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए।
गैंगस्टर के दखल की बात आ रही सामने
छात्रों ने पुलिस को बताया कि जब कोचिंग संचालकों से रुपए वापस मांगे तो संचालक ने कहा कि रुपए मांगे तो तुम्हारे घर गैंगस्टर्स भेज देंगे जो तुमको ठिकाने लगा देंगे। पुलिस ने अब केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन इस बीच आरोपी फरार हो चुके हैं।
इसे भी पढ़े- सीकर कोचिंग संचालक बेटे अपहरण केस में बड़ा खुलासाः इंग्लैंड से जुड़ा कनेक्शन, किडनैपर्स बोले- हम मजबूर थे