सार

राजस्थान में ये साल चुनावी साल है। इसके चलते अलग अलग समाज अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए एक जुट हो रहे है। जहां कुछ दिनों पहले ब्राह्मण ने एक पंचायत की जिसके बाद आज के दिन राजपूतों ने महापंचायत का आयोजन किया। इसमें गैंगस्टर आनंदपाल का नाम गूंजा।

जयपुर (jaipur news). ब्राह्मण पंचायत के बाद आज राजपूत समाज ने भी अपना दमखम दिखाया है। जयपुर में राजपूत महापंचायत के आयोजन के दौरान पूरे राजस्थान से राजपूत समाज से जुड़े हुए लोग और नेता इस पंचायत में शामिल हुए हैं। जयपुर के विद्याधर नगर मैदान में आयोजित इस पंचायत को केसरिया महापंचायत नाम दिया गया है। श्री राजपूत करणी सेना की ओर से आयोजित की गई इस महापंचायत को राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी डील कर रहे हैं।

 महापंचायत में अलग अलग राज्यों से आए नेता, मंत्री

गोगामेडी ने बताया कि पंचायत में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश से विधायक ब्रजभूषण सिंह, उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री रघुराज सिंह , गलता गेट से सियाराम दास महाराज, गोपाल दास महाराज और राजस्थान के कई बड़े मंदिरों के महंत एवं राजपूत समाज से जुड़े हुए कई बड़े लोग इस पंचायत में शामिल हुए हैं। इसके अलावा पूरे राजस्थान से हजारों की संख्या में समाज से जुड़े हुए लोग भी इस पंचायत में शामिल होने जयपुर पहुंचे हैं।

गूंजा गैंगस्टर आनंदपाल का नाम, सरकार से की ये मांग

सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा कि हमारी सरकार से कुछ मांगे हैं। पहली ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10% से बढ़ाकर 14% कर दिया जाए। दूसरी राजस्थान में जल्द ही क्षत्रिय बोर्ड का गठन किया जाए और इसकी जिम्मेदारी राजपूत समाज के लोगों को दी जाए। गोगामेडी ने कहा कि आनंदपाल सिंह के समय राजपूत समाज के लोगों पर जो मुकदमे दर्ज हुए में सरकार ने अभी तक वापस नहीं लिए हैं, जबकि इस बारे में समाज पहले भी मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

सभी समाज का विकास करने वाला हो प्रदेश मुखिया 

गोगामेडी ने कहा कि हम सरकार से हमारे समाज का मुख्यमंत्री बनाने की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन इतना ही चाहते हैं कि जनता जिसको भी चुनकर भेजे वह सभी समाज को एक साथ आगे बढ़ाने का काम करें। किसी समाज को टारगेट नहीं करें। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लोगों पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा भी की गई।

महापंचायत कर दर्ज कराई अपनी मौजूदगी

गोगामेडी ने कहा कि यह मंच राजनीति के लिए नहीं है, बस सरकार को यह दिखाना है कि राजपूत समाज भी राजस्थान में है और वह भी अपना वजूद रखता है। कार्यक्रम में तीन अलग-अलग मंच बनाए गए, जिनमें साधु संत एक मंच पर आसीन रहे। दूसरे मंच पर समाज से जुड़े हुए नेता रहे और तीसरे मंच पर राजनीति से जुड़ी हुई बड़ी हस्तियां मौजूद रही। गोगामेडी ने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए इस पंचायत को आयोजित करने की तैयारी युवाओं पर थी, उन्होंने बखूबी अपने काम को निभाया है।

जानकारी हो कि इस महापंचायत में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुए हैं। गोगामेडी ने कहा समाज आगे बढ़े और तरक्की करें और इसके अलावा कुछ नहीं चाहिए।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में होने वाला क्या कुछ बड़ा! क्यों ब्राह्मणों ने बुलाई महापंचायत, बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचेंगे