सार

राजस्थान में भगवा दल के नेता ने अपना जीवन खत्म करने के लिए इतना दर्दनाक रास्ता चुना की नजारा देख लोग दहल गए। घर के 500 मीटर दूर निकलकर एक्सप्रेस हाईवे पर पहुंच खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। मदद को लोग दौड़े पर सब रहा बेकार नहीं बची जान।

जयपुर (jaipur news). देवेंद्र शर्मा यही नाम था वकील और भगवा दल के नेता का, जिसने आज शाम जयपुर में अपने घर से करीब 500 मीटर दूरी पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और जान दे दी। पेट्रोल डालने के बाद उसने खुद ही माचिस जलाई और खुद पर डाल दी। उसके बाद चीखता चिल्लाता रहा बचाने के लिए लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन कुछ देर में उसने चीखना चिल्लाना बंद कर दिया। आग को काबू करने के बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना जयपुर दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे की है , करधनी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

घर से कुछ दूर हाइवे पर पहुंच खुद को लगाई आग

पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर देवेंद्र शर्मा ने खुद को आग लगाई वह जगह उसके घर से दिखती है, यानी सिर्फ 500 मीटर दूरी पर ही उसका था। रविवार शामज शाम वह अपनी कार से एक्सप्रेस हाईवे पर आया, कार को सड़क किनारे लगाने के बाद कार से उतर कुछ देर इधर-उधर देखा और उसके बाद कार में रखा हुआ पेट्रोल का डब्बा निकाल लिया उसके बाद खुद पर ही उड़ेल लिया और तुरंत आग लगा ली। एक्सप्रेस हाईवे से गुजर रहे दर्जनों लोगों ने आग को काबू करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत उसे अस्पताल में लेकर गए लेकिन वह बच नहीं सका।

रोज रहते थे बाउंसर साथ आज थे अकेले

देवेंद्र शर्मा भगवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और कई आयोजनों में खुद के साथ बाउंसर लेकर जाया करते थे। आज अपनी मौत से करीब 6 घंटे पहले उन्होंने फेसबुक पर स्टेटस अपडेट किया था और खुद को अकेला बताया था। हालांकि उसके बाद अकेला होने की तुलना सूरज से भी की थी। पुलिस ने कहा कि मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। हर संभव तरीके से जांच पड़ताल की जा रही है कि देवेंद्र शर्मा ने आत्महत्या क्यों की है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

इसे भी पढ़े- MP में ट्रेन के आगे कूद मां-बेटी और पति ने किया सुसाइड, चोरी का इल्जाम और पुलिस के टॉर्चर के खौफ में खत्म हुआ परिवार