सार

राजस्थान से शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां दलित दूल्हों की बारात पर हमला किया गया। घटना में कई मेहमान और बच्चे चोटिल, कई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

जयपुर (jaipur). दलित समाज को लेकर राजस्थान से अक्सर नेगेटिव खबरें सामने आती हैं खासतौर पर शादियों और अन्य सामाजिक समारोहों के दौरान। ऐसे ही दो केसएक बार फिर सामने आए हैं। उदयपुर और भरतपुर जिले में दलित समाज के दूल्हों पर पत्थर बरसाए गए, उनके साथ मारपीट की गई। दोनो जिलों में छह से सात लोग घायल हुए हैं और इनमें से दो की हालत तो बेहद ही गंभीर है। दोनो जिलों की पुलिस ने कुछ नामजद और कुछ अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए हैं। 

जयपुर में बारात पर बरसाए पत्थर

 दरअसल उदयपुर में सायरा थाना क्षेत्र के नांदेश्मा ग्राम के शोभावास में रहने वाले सुभाष कुमार की शादी थी और गांव में ही रहने वाले मोहन सिंह के घर के बाहर से बिंदौरी निकाली जा रही थी। सुभाष के पिता रतन लाल और मोहन सिंह की पुरानी रंजिश थी। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए मोहन सिंह और उसके परिवार ने सुभाष की बिंदौरी पर पथराव कर दिया। पथराव और मारपीट के दौरान एक बच्चे समेत चार लोगों को चोटें आई है। चारों के सिर फूट गए और गंभीर चोटें लगी हैं।

दूसरी घटना भरतपुर जिले में हुई

 ऐसा ही एक मामला भरतपुर जिले के कामां इलाके से सामने आया है। कांमा थाना इलाके में स्थित सबलाना गांव में मंगलवार रात भी ऐसा ही घटनाक्रम सामने आया। गांव से एक दलित दूल्हे की बिंदौरी निकाली जा रही थी तो उस बिंदौरी (बारात) पर पथराव कर दिया गया। मेहमान कुछ समझ पाते इससे पहले ही लाठियों से भी हमला कर दिया गया। मारपीट में पांच लोगों के चोटें आई हैं। जिनमें से दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में दबगों ने 3 दलित लोगों के काट दिए पैर, फिर सरियों और डंडों से पीटा...क्रूरता ऐसी की रूह कांप जाए