सार

राजस्थान में गैंगस्टर को सबक सिखाने की तैयारी प्रदेश की पुलिस विभाग ने कर ली है। इसके लिए राज्य के डीजीपी ने 4 राज्यों के सीनियर अफसरों के साथ मीटिंग शुरू कर दी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि गैंगस्टर्स के सफाए के लिए बड़े निर्णय लिए जाएंगे।

जयपुर (jaipur). राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने उत्तर भारत में गैंगस्टर्स की कमर तोड़ने के लिए सबसे बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है। चार से पांच राज्यों के सीनियर आईपीएस अफसरों के साथ राजस्थान के पुलिस मुख्यालय में बैठक शुरू हो गई है। एडीजी और आईजी रैंक के ये अफसर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली , गुजरात से हैं। चंडीगढ़ के ऑफिसर्स भी इस बैठक में शामिल हैं। ये अब तक की सबसे बड़ी सिंडीकेट बताई जा रही है। राजस्थान में डीजीपी उमेश मिश्रा के अलावा राजस्थान के कई अन्य सीनियर अफसर इस बैठक में शामिल हैं।

ये हैं राजस्थान समेत पांच राज्यों के टॉप मोस्ट गैंगस्टर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ऐसे बड़े गैंगस्टर्स हैं जो अपने साथ हजारों गुर्गों की गैंग चलाते हैं। ये अपराध जेल में बैठकर भी गैंग ऑपरेट करते है। इनमें सबसे उपर लॉरेंस विश्नोई का नाम है। फिर नीरज बवाना, बंबीहा गैंग, सुक्खा गैंग, यादव ब्रदर्स गैंग, बदन सिंह गैंग, गुरुबक्श गैंग, रोहित गोदारा गैंग, शहाबुद्दीन और अताउर्रहमान गैंग समेत अन्य गैंग और गैंस्टर शामिल है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इनमें से अधिकतर जेल में है। कुछ विदेश भाग गए और एक दो की मौत हो चुकी है। लेकिन उनकी गैंग जिलों और कस्बों में छोटे छोटे बदमाशों को संगठित कर लालच देकर अपनी गैंग में मिला रहा है और अपना कुनबा बढ़ा रहे हैं। ऐसे में अब गैंगस्टर की सैकेंड लाइन को ब्रेक करने की कोशिश है।

पांच स्टेट की पुलिस मिला रही है हाथ

आज पुलिस मुख्यालय में जो बैठक हुई है उसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और चंडीगढ़ के अफसर शामिल हुए हैं। इन अफसरों ने अपने अपने राज्यों की बडी गैंग और उनके गुर्गों के बारे में आपस में बातचीत की है। गैंगस्टर्स वारदात कर एक राज्य से दूसरे राज्य में फरारी काटते हैं, ऐसे गैंगस्टर्स के खिलाफ प्लानिंग हो रही है। गैंगस्टर्स की सम्पत्ति अटैच की जा रही है।

अब ये सब होगा पांच राज्यों में

उनके गुर्गे कौन है या फिर उनके परिवार के लोग उनका काम संभाल रहे हैं, इसकी भी लिस्ट तैयार की जा रही है। इन जानकारियों को बड़े स्तर पर आपस में शेयर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बैठक में शामिल हर राज्य के अफसर अपने अपने स्टेट से चुनिंदा पुलिस अफसरों की लिस्ट बना रहे हैं और ये अफसर आपस में एक जुट होकर गैंग का हर संभव तरीके से खात्मा करेंगे। पहली बार इतने बड़े स्तर पर बैठक हो रही है।

इसे भी पढ़े- भरतपुर के जुनैद-नासिर हत्याकांड में बड़ा खुलासाः मामले में राजस्थान DGP ने बताई चौंकाने वाली बात