सार

देशभर में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात होने के चलते सब्जियों के दाम भी बढ़ गए। सबसे ज्यादा दाम तो टमाटर के बढ़े थे। लेकिन अब इसकी कीमत 200 रु. किलो से 80 रुपए आए। राजस्थान की इन दुकानों पर मिल रहा ससत्ता टमाटर, भीड़ लग रही लोगों की।

जयपुर (jaipur News). आखिर टमाटर की बादशाहट खत्म हो गई है। 2 दिन पहले तक 200 रुपए किलो तक खुदरा में बिकने वाले वाला टमाटर अब 80 रु. KG तक आ पहुंचा है। लगातार बढ़ते भाव के कारण सरकार को इसमें दखल देना ही पड़ा और सरकार ने अब अपने स्तर पर 80 रुपए किलों खुदरा में टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। राजस्थान में फिलहाल 2 जिलों में इसकी बिक्री शुरू की गई है। इसके अलावा देश के कुछ अन्य राज्यों में भी केंद्र सरकार के दखल के बाद टमाटर को सस्ते दामों पर बेचना शुरू कर दिया गया है।

राजस्थान सरकार खुद सस्ते दामों में बेच रही टमाटर

आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने यह पहल शुरू की है। राजस्थान की बात की जाए तो राजस्थान में 14 जगह पर ₹80 किलो कीमत पर टमाटर दिखना शुरू हो गया है । राजधानी जयपुर में जयपुर के सहकार भवन, सचिवालय, लालकोठी मंडी के पास, महेश नगर मार्केट में, गांधी नगर, राम नगर, वैशाली नगर, विश्वकर्मा और विद्याधर नगर इलाके में टमाटर सस्ते दामों पर बेचना शुरू कर दिया गया है। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग के माध्यम से रियायती दरों पर टमाटर बेचने की प्रक्रिया पूरे देश में शुरू की गई है।

जयपुर और कोटा में मिल रहा 80 रुपए किलों में टमाटर

जयपुर के अलावा कोटा में भी पांच जगह पर टमाटर 80 किलो बेचना आज से शुरू कर दिया गया है। इन जगहों में विज्ञान नगर, चंबल गार्डन, तलवंडी , डीसीएम इलाका शामिल है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के अलावा अन्य कई राज्यों में पिछले कुछ सप्ताह से टमाटर 200 रुपए किलो तक खुदरा में बिक रहा है। ऐसे में बहुत से परिवारों ने तो पिछले कुछ सप्ताह से टमाटर लाना ही बंद कर दिया है। शहर की सब्जी मंडियों में थोक में इसकी कीमत करीब 150 किलो तक पहुंच रही है। वहीं खुदरा में कई पॉश कॉलोनियों में तो कीमत 225 किलो तक भी वसूली जा रही है। लेकिन अब टमाटर की बादशाहत खत्म हो रही है।

जयपुर की मुहाना मंडी के सब्जी करोबारी रतन सिंह ने बताई ये बात

राजस्थान की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी जो कि जयपुर में स्थित है, उसका नाम मुहाना मंडी है । मुहाना मंडी के कारोबारी रतन सिंह का कहना है कि वह पिछले 20 साल से सिर्फ टमाटर का ही काम देखते हैं। टमाटर अक्सर बारिश के समय महंगा बिकता है, लेकिन इतना महंगा तो उन्होंने पहली बार जीवन में बेचा है। आने वाले 10 से 15 दिन में कई राज्यों से टमाटर की फसल शुरू हो जाएगी और उसके बाद टमाटर फिर से अपने बजट में दिखना शुरू हो जाएगा। कोटा और जयपुर में जो टमाटर बेचा जा रहा है वह से पिकअप गाड़ियों के जरिए बेचा जा रहा है । दोनों जिलों में हर दिन करीब 500 किलो टमाटर बेचने की बात कही जा रही है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में टमाटर के चक्कर में कर दिया कांड: पुलिस हुई चौकन्ना, CCTV में खुल गया राज