Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ट्यूशन टीचर पर 8वीं की छात्रा रेप किया। आरोपी मासूम बच्ची को इतनी भयानक धमकी कि वह डर-सहमी रहती, लेकिन किसी को कुछ नहीं किया। मासूम ने जब 4 साल पहले की कहानी बयां कि पुलिस भी शॉक्ड थी।

जयपुर से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक युवक ऐसा हैवान बन गया कि उसने 8वीं क्लास में पढ़ने वाली मासूम बच्ची के साथ रेप जैसे ही हैवानियत को अंजाम दिया। मासूम ने चीखी-चिल्लाई तो आरोपी ने बच्ची को जान से मरने की देता रहा। बताया जाता है कि पीड़िता के साथ आरोपी पहले भी कई बार दरिंदगी कर चुका है।

यह शर्मनाक मामला जयपुर के आमेर थाने इलाके का

दरअसल, यह मामला जयपुर के आमेर थाने इलाके का है। जहां पीड़िता के साथ 9 दिसंबर को यह हैवानियत की गई थी, मासूम पड़ोस में रहने वाले एक टीचर के घर ट्यूशन के लिए जाती थी, लेकिन घटना वाले दिन वह देर से लौटी और डरी-सही दिखी तो उसकी बड़ी बहन ने इसकी वजह पूछी। बच्ची ने रोते हुए अपनी दर्दनाक कहानी बयां की तो परिवार के होश उड़ गए। परिजनों ने अब तीन दिन बाद आमेर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल दहला देने वाली है मासूम की कहानी

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से कॉलोनी में ही एक टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती है। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि वह शिक्षक के रूप में एक हैवान निकलेगा। वहीं बच्ची ने आपबीती बताते हुए कहा कि आरोपी ट्यूशन टीचर ने चार साल पहले अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती रेप किया था। जब मैंने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह बात वह अपने परिवार को बताएगी तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चुप करा दिया। आरोपी कहता- मैं तुझे मारूंगा और तेरे घरवालों को भी मारुंगा। डरा-धमकाकर वह कई बार घटना को अंजाम देता रहा। लेकिन मासूम को अब रहा नहीं गया और परिवार को उसकी करतूत बता दी।