सार

राजस्थान में कई सालों की कड़ाके की सर्दी का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के बाद अब मावठे की बारिश का दौर शुरू हो गया। जानिए अपने जिले को मौसम का ताजा हाल।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में इस बार कड़ाके की सर्दी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। करीब 16 साल बाद राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी महसूस की गई। हालांकि बीते 2 दिनों से राजस्थान में सर्दी से राहत मिली है। शीतलहर का असर कम होने से राजस्थान में फर्क यह हुआ कि जो इलाके बर्फ की तरह जम रहे थे अर्थात जिनमें तापमान माइनस 5 डिग्री तक पहुंच चुका था। अब वहां तापमान में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

प्रदेश के जिलों का ये रहा तापमान

राजस्थान में आज सबसे ज्यादा तापमान में बढ़ोतरी फतेहपुर कस्बे में की गई है। यहां आज रात के पारे में 5 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फतेहपुर का न्यूनतम तापमान आज सुबह 9 डिग्री था। जबकि इससे पहले लगातार पांच दिनों तक यहां न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री से माइनस 6 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया था। वही माउंट आबू और जोबनेर में भी इसी तरह तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

शुरू हुई मावठे की बारिश

वही पहाड़ी इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर हिमाचल में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अब राजस्थान के मौसम में भी दिखने लगा है। राजस्थान के ऊपरी जिला हनुमानगढ़ और गंगानगर में आज पहली मावठ की बारिश शुरु हुई। सुबह कई मिनटों तक बारिश हुई। फिलहाल अगले 1 सप्ताह में राजस्थान के कई इलाकों में इसी तरह की बूंदाबांदी या बारिश होने की संभावना है। इस बारिश के बाद राजस्थान में तापमान में गिरावट होगी लेकिन सर्दी का एहसास ज्यादा नहीं होगा। वही मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में फरवरी के आधे महीने तक सर्दी महसूस होगी। इसके बाद धीरे-धीरे रात के पारे में बढ़ोतरी के साथ-साथ दोपहर के पारे में भी बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में 23 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने वाला है। हालांकि आज श्रीगंगानगर समेत कई इलाकों में बारिश का अलर्ट है। फिलहाल अगले 1 से 2 दिन तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

यह भी पढ़े-राजस्थान वेदर report: कड़ाके की सर्दी के बाद अब मेहरबान हो सकते हैं इंद्रदेव, जाने अपने जिले के ताजा हाल