सार
जयपुर के प्रताप नगर में चेन स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश, विजय प्रताप सिंह उर्फ बंशी और सुरेंद्र उर्फ कल्ला ने 36 महिलाओं से 50 लाख रुपये की सोने की चेन लूटकर अंजाम दिया अपराध। पुलिस ने धौलपुर के हिस्ट्रीशीटर विजय को पकड़ा।
जयपुर। राजस्थान के जयपुर के प्रताप नगर में चेन स्नैचिंग की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी विजय प्रताप सिंह उर्फ बंशी और उसके साथी सुरेंद्र उर्फ कल्ला ने बीते 4 महीनों में 36 महिलाओं से 50 लाख रुपये की सोने की चेन लूटने का गंदा खेल खेला। दोनों बदमाश धौलपुर से पावर बाइक पर जयपुर आते थे, जहां वे अंधेरे का फायदा उठाकर सुनसान इलाकों में अपने शिकार को निशाना बनाते थे।
पुलिस ने की 200 CCTV कैमरों की जांच
3 सितंबर को हुई एक वारदात के बाद पुलिस ने 200 CCTV कैमरों की जांच की। फतेहपुर-सीकरी में मिले फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने बताया कि विजय प्रताप पर पहले से 18 मुकदमे दर्ज हैं और वह धौलपुर का हिस्ट्रीशीटर है। वारदात के दौरान वह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था, ताकि पुलिस ट्रैक न कर सके।
पुलिस की ट्रैकिंग में मिला बदमाशों का क्लू
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद लूटी हुई चेन दिल्ली में अपनी दूसरी पत्नी को देने जाता था। जब पुलिस ने दिल्ली में उन्हें ट्रैक किया, तो उनकी बाइक फिसल गई, जिससे दोनों को पकड़ना आसान हो गया।
36 से अधिक चेन स्नेचिंग की घटनाएं कुबूली
एडिशनल DCP आशाराम चौधरी के अनुसार इन आरोपियों ने जयपुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में 36 से अधिक चेन स्नैचिंग की वारदातें की हैं। पुलिस ने उनके पास से 150 ग्राम सोने की 12 चेन और वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक भी बरामद की है। जयपुर में एक महीने के दौरान 20 से भी ज्यादा चेन स्नेचिंग की वारदातें हो चुकी है। इसके अलावा आसपास के शहरों में भी लगातार चेन तोड़नें की घटनाएं हो रही हैं।
पहली पत्नी को देता था छिनैती की चेन
पुलिस का मानना है कि दोनों स्नेचर ने मिलकर जयपुर के अलावा आसपास के जिलों को भी टारगेट किया है। जानकारी में सामने आया कि विजय प्रताप सिंह उर्फ बंशी की पहली पत्नी धौलपुर ही रहती है। छिनैती की चेन वह उसी को देता था। उसे कितनी चेन दी है, इस बारे मेंं जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें...
उदयपुर मदरसा विवाद: BJP गर्वनमेंट ने पुराना फैसला पलटा, क्या फिर बिगड़ेगा माहौल?
गुजरात और हरियाणा से खाटू श्याम के लिए अब स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और समय