सार
जयपुर के सिंवार गांव में नशे में धुत युवकों ने थार जीप रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी। सूझबूझ से हादसा टल गया, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानिए पूरी घटना।
जयपुर। राजस्थान में राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में स्थित सिंवार गांव में आज दोपहर हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब नशे में धुत कुछ युवक एक थार जीप लेकर रेलवे ट्रैक पर चढ़ गए। घटना सिंवार गौशाला के पास हुई, जहां युवकों ने ट्रैक को कुदाने की कोशिश की। इसके कारण ट्रैक पर उनकी कार फंस गई, जो एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी।
टल गई बड़ी दुर्घटना
मालगाड़ी के लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को समय रहते रोक लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस पूरी घटना के दौरान कार में सवार लोग नशे की हालत में थे और वे पूरी तरह से नियंत्रण खो बैठे थे। 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद कार को ट्रैक से निकाला गया, लेकिन इसके बाद चालक ने भागने की कोशिश की और मूंडिया रामसर की तरफ निकल पड़ा।
मौके पर मच गई भगदड़
रास्ते में कार चालक ने दो-तीन जगहों पर लोगों को टक्कर मारी, जिससे भगदड़ मच गई। स्थानीय पुलिस और आरपीएफ की टीम को तुरंत सूचना मिली और वे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कार का पीछा कर उसे पकड़ लिया। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच शुरू की गई। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योकि ये घोर लापरवाही है।
जांच के बाद सख्त कार्रवाई की तैयारी
यह घटना बिंदायका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही इस घटना में शामिल सभी व्यक्तियों की मेडिकल जांच भी करवाई जाएगी। यह हादसा उस समय हुआ जब रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी गुजरने वाली थी और अगर ट्रेन की गति अधिक होती तो यह दुर्घटना भयावह हो सकती थी।
ये भी पढ़ें…
कौन थे यह शख्स: छोड़ गए 60 हजार करोड़ की संपत्ति-विदाई में हर कोई रोया
सड़क से ऐसी चीज उठा लाया कबाड़ी वाला, अगले ही पल हो गई उसकी मौत