सार

रांग साइड से आ रहे एक ट्रक ड्राईवर का जब पुलिसवालों ने चालान काट दिया तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया। इसके बाद उसने जो पुलिसवालों का हाल किया, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

जयपुर. गलत दिशा से आ रहे ट्रक वाले का चालान काटना पुलिसवालों को इतना भारी पड़ा की जान जाने की नौबत आ गई। ट्रक वाले ने यातायात पुलिस के तीन जवानों पर इतना गुस्सा उतारा कि दो को अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना था कि ट्रक वाला पुलिसवालों को सरिया से इस कदर पीट रहा था कि रूई का गद्दा धुने जा रहा हो.....। दो पुलिसवालों को चोटिल करने के बाद वह तीसरे की ओर दौड़ा तो स्थानीय लोगों ने पुलिसवाले को बचाया। इसके बाद आरोपी ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया। घटना कल शाम की है, इसके वीडियो अब वायरल हो रहे हैं।

दिल्ली नेशनल हाईवे की घटना

दरअसल जयपुर ग्रामीण इलाके में स्थित कोटपूतली कस्बे के प्रागपुरा थाना इलाके की यह पूरी घटना है। दिल्ली नेशनल हाइवे पर यह वारदात हुई है। नेशनल हाइवे पर एक ट्रक चालक गलत दिशा में ट्रक दौड़ा रहा था। उसे तीन पुलिसर्मियों ने रोक लिया। पावटा चौकी के नजदीक ट्रक वाले को रोकने पर वह पहले तो केबिन से ही नहीं उतरा और वहीं से पुलिसवालों पर बरसने लगा।

यह भी पढ़ें: 5 दूल्हों के साथ एक दुल्हन ने मनाई सुहागरात, सबसे शॉकिंग बात तो आगे है...

सरिया लेकर ट्रक से उतरा ड्राईवर

इसके बाद ट्रक ड्राइवर जब नीचे उतारा तो मोटा सरिया लेकर उतरा। पुलिसवाले कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दो पुलिसवालों पर सरियों से हमला कर दिया। तीसरे को भी मारने दौड़ा लेकिन गांव वालों ने पुलिसकर्मी को बचा लिया। घायल पुलिसकर्मी छोटे लाल और किशन लाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनो गंभीर हालत में हैं। तीसरे पुलिसकर्मी कृष्ण ने बताया कि ट्रक चालक का नाम युसुफ था , लोगों ने उसे दबोचा लेकिन वह भाग गया। पुलिसकर्मी काफी देर तक सड़क पर अचेत पड़े रहे।

यह भी पढ़ें: एप्पल और आईफोन बनाने वाली कंपनी शादीशुदा महिलाओं को नहीं दे रही नौकरी ?