सार

राजस्थान के जयपुर से एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर आप भी कहेंगे की डॉक्टरों को भी बॉडीगार्ड की जरुरत पड़ेगी। दरअसल लाइन में खड़े खड़े एक मरीज को इतना गुस्सा आया कि उसने डॉ की टेबल पर रखे टॉर्च से मार मार कर हाथ तोड़ दिया। दर्ज हुआ केस।

जयपुर (jaipur). जयपुर में पिछले 3 दिन से डॉक्टर्स की शामत आई हुई है । पहले चोमू इलाके में एक निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर को सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी गई। अब दूसरा मामला जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके से सामने आया है। विद्याधर नगर इलाके में न्यूरो से संबंधित अस्पताल चलाने वाले एक डॉक्टर का हाथ मरीज ने तोड़ दिया।

मरीज का सब्र दे गया जवाब, डॉ से लिया खौफनाक बदला

दरअसल मरीज इलाज कराने के लिए लाइन में खड़ा था, लेकिन जब तक उसका नंबर आया उसका सब्र जवाब दे गया। उसने वही रखे हुए टोर्च से डॉक्टर के हाथ पर इतने वार किए कि हाथ टूट गया। अस्पताल के स्टाफ ने उसे जैसे तैसे काबू किया और उसे तुरंत पुलिस के हवाले किया।

हाथ फ्रेक्चर होने के चलते नहीं देख पा रहे डॉक्टर

इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे विद्याधर नगर थाना के थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि सीकर के रींगस इलाके में रहने वाले प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। उसने न्यूरो हॉस्पिटल के डॉक्टर पूनिया पर हमला किया। डॉक्टर पूनिया फिलहाल अस्पताल में ही है, लेकिन अभी मरीजों की जांच पड़ताल नहीं कर रहे हैं। यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब प्रदीप डॉक्टर के यहां चेकअप कराने आया था। लेकिन लाइन में लगे लगे उसे काफी देर हो गई तो उसने गुस्सा खाकर डॉक्टर पर हमला कर दिया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है। जयपुर शहर में इस तरह का अजब गजब मामला पहली बार सामने आया है, जब किसी मरीज ने टॉर्च जैसी वस्तु को औजार की तरह काम में लिया और उसका प्रयोग करके किसी का हाथ तोड़ दिया। मरीज के इस हमले के बाद आगामी आदेश तक डॉक्टर ने मरीजों की जांच पड़ताल बंद कर दी है।

इसे भी पढ़े- सुरक्षाकर्मियों पर हमला, नर्स को कमरे में बंद कर मानसिक रोग अस्पताल से भागे 7 मरीज, एक हत्या का आरोपी