Rishabhdev police station jeweller case: उदयपुर में ज्वेलर की थाने में संदिग्ध मौत ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने टॉर्चर का आरोप लगाया, व्यापारी समाज भड़का, और जांच पर निगाहें टिकीं हैं।
Jeweller Dies In Police Custody Udaipur: राजस्थान के उदयपुर जिले का ऋषभदेव थाना एक बार फिर विवादों में है। सोमवार को यहां एक ज्वेलर की थाने में हुई संदिग्ध मौत ने पुलिस कार्यशैली पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक की पहचान सुरेश पंचाल (55), निवासी बिछीवाड़ा (डूंगरपुर) के रूप में हुई है।
पूछताछ या टॉर्चर? परिवार के आरोपों से मचा बवाल
सुरेश पंचाल को चोरी का सामान खरीदने के शक में थाने लाया गया था। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें घंटों पूछताछ के नाम पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। बेटे हिमांशु ने बताया कि पहले गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने धमकाया और फिर ऋषभदेव थाने में दबाव बनाया गया। उसी के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में मौत हो गई।
ये भी पढ़ें…जयपुर में रिश्तों का खूनी अंत: RAC जवान जीजा ने RAS अधिकारी साले को घर में घुसकर गोलियों से भूना
रातभर चलता रहा प्रदर्शन, मुआवजे और नौकरी की मांग
घटना के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने थाने और अस्पताल पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मांग की जा रही है कि सुरेश के बेटे को सरकारी नौकरी और परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। देर रात तक प्रशासन और परिजनों के बीच बातचीत चलती रही, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया।
व्यापारी समाज का आक्रोश और संगठन की चेतावनी
उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने पुलिस की निंदा करते हुए कहा कि व्यापारी समुदाय को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि भविष्य में किसी भी व्यापारी से पूछताछ से पहले संगठन को सूचना देना अनिवार्य किया जाए।
पुलिस की सफाई
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। उन्होंने बताया कि ज्वेलर को केवल पूछताछ के लिए लाया गया था और अचानक तबीयत बिगड़ने पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब सबसे बड़ा सवाल यही है-क्या सुरेश की मौत पुलिस कस्टडी में टॉर्चर के चलते हुई या यह महज एक संयोग था? इस रहस्य की परतें जांच के बाद ही खुलेंगी।
ये भी पढ़ें…Raksha Bandhan 2025: जयपुर से पूरे राजस्थान तक रक्षाबंधन में बंटेगा सीएम गिफ्ट, जानिए किसे मिलेगा लाभ?
