सार
झालावाड़ शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया। परिवार के एकलौते बेटे ने जंगल में जाकर अपने लिए दर्दनाक मौत चुनी। इस दौरान उसने वीडियो बनाते हुए अपनी आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले गुनहगारों का किया खुलासा।
झालावाड़ (Jhalawar news). राजस्थान के झालावाड़ शहर से सनसनीखेज खबर है। एक व्यक्ति ने अपने ससुराल पक्ष से प्रताड़ित होकर अपनी जान दे दी। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसके खुद के दो बेटे हैं। युवक के सुसाइड के बाद से दोनों बच्चे और पत्नी रो-रोकर बेहाल हैं। घटना करीब 1 महीने पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। वह वीडियो जो मरने वाले ने अपनी मौत से पहले बनाया था। उसने चूहे मारने की दवा खा कर जान दी थी और दो से तीन हिस्सों में बनाए गए वीडियो अब उसके मोबाइल से बरामद हुए हैं। वीडियो बरामद होने के बाद अब उसके परिवार के लोगों ने ससुराल पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। मामले झालावाड़ जिले की कोतवाली थाना इलाके का है।
ससुरालवालों से प्रताड़ित होकर झालावाड़ के युवक ने मौत को लगाया गले
पुलिस ने बताया कि मनीष लोधा जिसकी उम्र 35 साल थी, उसने 11 मई को सुसाइड कर लिया। उसके परिवार के लोगों ने अब उसके ससुराल पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। मनीष लोधा के मौसी के बेटे ने पुलिस को बताया कि मनीष की शादी नाथद्वारा में रहने वाले परिवार से हुई थी। उसके दो बेटे हैं । मनीष, उसकी पत्नी और बच्चे मनीष की मौसी मंजू के घर में ही रह रहे थे।
वकील से मिलने जिंदा निकला युवक मिला तो चली गई थी जान
मनीष की माताजी की मौत काफी समय पहले हो गई थी। तभी से मंजू ने मनीष को पाला था और मनीष की शादी उसकी मौसी मंजू ने ही की थी। मनीष अपने परिवार में इकलौता बेटा था। पिछले महीने 11 मई को वह झालावाड़ जिले में ही वकील से मिलने गया था, किसी केस के सिलसिले में। लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। मंजू ने पुलिस को बताया कि मनीष परेशान रहता था। उससे पूछताछ करते तो वह कुछ नहीं बता पता था।
मौसेरे भाई को फोन कर कहा- जान दे रहा हूं और खा ली जहर की गोलियां
लेकिन 11 तारीख को उसने अपने मौसेरे भाई को फोन किया और कहा कि वह जान दे रहा है। जिस जगह जंगल में वह बैठा था उसके बारे में भी जानकारी दी गई। मनीष का मौसेरा भाई जब तक मौके पर पहुंचा तब तक मनीष की जान जा चुकी थी। उसके पास चूहे मारने का जहर पड़ा हुआ था और पानी की बोतल रखी हुई थी। उसका मोबाइल फोन भी परिवार ने बरामद किया।
मृतक युवक के मोबाइल से शॉक करने वाले वीडियो
मोबाइल फोन की तलाशी में मनीष के दो तीन वीडियो बरामद हुए हैं। जिसमें वह सल्फास की गोलियां खा कर पानी पीता हुआ दिखाई दे रहा है और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने की बातें कहता दिख रहा है। यह वीडियो अब थाना अधिकारी को सौंपा गए हैं और केस दर्ज कराया गया है।