सार

राजस्थान के झुंधुनू जिले से एक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक सगे भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर भाई पर कई बार जानलेवा हमला किया। एक्सीडेंट करवाया, रस्सी पर लटकाया, गला दबाया लेकिन वह हर बार किस्मत से बच निकला।

जयपुर (राजस्थान).  जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती झुंझुनू जिले के खेतड़ी निवासी चेतराम को मारने की फिर से कोशिश हुई है । चेतराम को उसके भाई और भाभी ने फिर से मारने का प्रयास किया , लेकिन इस बार उसने बयान दिए और भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया । यह खबर बेहद चौंकाने वाली इसलिए है क्योंकि बड़ा भाई चाहता था कि छोटा शादी नहीं करें , अगर वह शादी करता तो खेत के दो हिस्से हो जाते ।इसलिए वे लोग उसे मारना चाहते थे । लेकिन हर बार वह बचता गया और अंत में हत्या के प्रयास में भाई और भाभी को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

भाई और भाभी ने उसे 5 बार मारने की कोशिश

खेतड़ी पुलिस ने बताया कि चेतराम ने अपने भाई मुकेश और भाभी सरोज के खिलाफ पर्चा बयान के आधार पर केस दर्ज कराया है और अब इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुधवा निवासी चेतराम ने पुलिस को बताया कि पिछले साल 8 जुलाई से लेकर इस साल 13 फरवरी तक उसके भाई और भाभी ने उसे 5 बार मारने की कोशिश की ।

इतनी बार दी मौत देने की कोशिश...लेकिन नहीं टूटी सांसे

पहले भाई हथियार खरीद कर लाया लेकिन पुलिस को पता लग गया। तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । जब भाई जेल से छूट कर आया तो उसने फिर से मारने की कोशिश की । उसके बाद भाई और भाभी ने अपने कुछ रिश्तेदारों की मदद से चेतराम को देर रात घर से उठाया और उसे पीट-पीटकर जंगल में फेंका, लेकिन वह जंगल से भी वापस लौट आया। कुछ दिन के बाद उसके गले में रात को रस्सी डाल दी और गला दबाने की कोशिश की , लेकिन अचानक किसी के आ जाने के कारण वह फिर बच गया । कुछ दिन बाद चेतराम को फिर से पीटा और उसे अधमरा होने तक पीटते चले गए, इस घटना को एक्सीडेंट का रूप दिया गया। उसके बाद चेतराम फिर बच गया।

करतूत सामने आई तो पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

परिवार दूर के रिश्तेदारों ने चेतराम को झुंझुनू जिले से जयपुर जिले में भर्ती कराया । जयपुर में भी देर शाम मुकेश और उसकी पत्नी सरोज ने चेतराम का अस्पताल के वार्ड में ही गला दबाने की कोशिश की ,लेकिन अस्पताल स्टाफ के कारण उन्हें पकड़ लिया गया । बाद में इसकी सूचना लोकल पुलिस को दी गई । लोकल पुलिस ने झुंझुनू पुलिस को इत्तला करी और अब मुकेश और सरोज को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है ।

इस वजह से भाई की हत्या करना चाहता है भाई

पुलिस ने बताया कि मुकेश और सरोज चेतराम की शादी इसलिए नहीं होना देना चाहते क्योंकि अगर उसकी शादी होगी तो शादी के बाद उसका परिवार बढ़ेगा और परिवार बढ़ेगा तो वह खेत में हिस्सा मांगेगा । इसी कारण वे चेतराम की हत्या करना चाहते थे । इस अजब-गजब स्टोरी को सुनने के बाद पुलिस वाले भी हैरान परेशान है।

 

यह भी पढ़ें-साइको है यह दरिंदा: बेजुबान पशुओं को भी नहीं छोड़ा, सनकी की सच्चाई जान पुलिस की भी रूह कांप गई