सार

राजस्थान के जोधपुर शहर स्थित एक यूनिवर्सिटी कैंपस से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां बुधवार की देर शाम हुए विवाद में एबीवीपी के नेता की गाड़ी तोड़ी, कई मोटरसाइकिल फूंक दी गई। झगड़ा विश्वविद्यालय परिसर में क्रिकेट खेलने को लेकर होना बताया जा रहा

जोधपुर (jodhpur news). खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है। जोधपुर जिले में स्थित जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी कैंपस में बुधवार शाम को क्रिकेट खेलने के दौरान झगड़ा इतना बढ़ा कि वह झगड़ा भारी नुकसान तक आ पहुंचा। कैंपस में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए, दो मोटरसाइकिल आग के हवाले कर दी गई। बाद में कई थानों की पुलिस यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंची और कैंपस में कई कमरों में दबिश दी। वहां से बाहरी छात्रों को हिरासत में लिया गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच भगत की कोठी थाना पुलिस कर रही है।

पुरानी रंजिश के चलते हुआ कैंपस में झगड़ा

पुलिस ने बताया कि झगड़ा क्रिकेट खेलने की बात को को लेकर था, लेकिन यह इतना बढ़ गया कि तोड़फोड़ हो गई। उधर यूनिवर्सिटी कैंपस में यह झगड़ा एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र नेताओं के बीच होना बताया जा रहा है। दरअसल पिछले साल चुनाव के दौरान भी दोनों छात्र दलों में तगड़ी रंजिश और मारपीट हुई थी। उसी का बदला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कल शाम जहां क्रिकेट खेला जा रहा था वहां पर एबीवीपी के अशोक और एनएसयूआई के हनुमान मौके पर आ पहुंचे।

झगड़ा इतना बढ़ा की कैंपस में खड़ी गाड़ियों में हो गई तोड़फोड़

दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। विवाद बढ़ता देख एनएसयूआई के कुछ अन्य नेता वहां आ गए और दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। एबीवीपी के छात्र नेता अशोक तुरंत अपने कुछ साथियों के साथ भगत की कोठी थाने गया और वहां पुलिस को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि रात को जब वह पुलिस टीम के साथ आ रहा था तो इस दौरान कैंपस में उसके और उसके साथियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई और आग लगा दी गई।

पुलिस ने बताया कि दो मोटरसाइकिल जलाई गई है और कुछ कारों के शीशे तोड़े गए हैं। फिलहाल पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है । उल्लेखनीय है कि दोनों पक्षों में छात्र संघ चुनाव के कारण भी पिछले साल झगड़ा हुआ था। अब आगे भी यह झगड़ा और बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़े- लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, जानिए क्यों प्रोफेसर के खिलाफ खोला मोर्चा?