Kota News : राजस्थान के कोटा में टैंकर और बाइक का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गई। वहीं दंपत्ति का सात साल का बच्चा बच गया। मासूम को हल्की खरोंच आई है।
Rajasthan News : राजस्थान के कोटा में शनिवार को एक दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ, जहां एक टैंकर और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दंपति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनके सात साल के बच्चे को हल्की खरोंच आई है। फिलहाल बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पति पत्नी की मौत लेकिन चमत्कार से बच गया बच्चा
दरअसल, यह भीषण हादसा कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले स्टेट हाईवे वन ए का है। जहां धर्मराज मीना (35), कृष्णा (33) पत्नी धर्मराज मीणा और उनका बेटा अक्षत बाइक से बारां जिले के मांगरोल से जयपुर जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे टैंकर ने उनको टक्कर मार दी। पति-पत्नी के सिर में गंभीर चोट आने और ज्यादा खून बहने की वजह से मौत हो गई। लेकिन उनका बच्चा अक्षत टायर चमत्कार से बच गया।
मम्मी-पापा की मौत के बाद बिलख रहा मासूम
हादसे की खबर लगते ही इटावा डीएसपी शिवम जोशी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। डीएसपी ने बताया कि धर्मराज जयपुर में मजदूरी करता था। दिवाली पर वह अपने गांव बारां जिले में अपने भाई-भाभी के घर हुए हुए थे। अब वह वापस जयपुर जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में उनकी हदासे में जान चली गई। पति-पत्नी की शादी 8 साल पहले हुई थी। मम्मी पापा की मौत के बाद बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम जयपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता है। पुलिस ने परिवार को सूचना देकर बुलाया है। वहीं दंपत्ति को टक्कर मारने वाला टैंकर चालक फरार हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
