kota news today : कोटा में दो दोस्तों ने अपने बच्चों की शादी एक साथ एक ही मंच पर करवाई। निकाह और फेरों की रस्मों ने देशभर में सुर्खियां बटोरीं।

 जयपुर. kota news today : देश-दुनिया में हिंदू-मुस्लिम विवादों, झगड़ों और पचड़ों के बीच राजस्थान में शिक्षा की नगरी कोटा से दिल को सूकून देने वाली खबर आई है। तीन दिनों तक शादी और निकाह का आयोजन एक ही मंच पर चलता रहा। दो दोस्तों के बच्चों की इस शादी ने देश भर में सुर्खियां बटोरी हैं। इस तरह का आयोजन प्रदेश में पहले सामने नहीं आया है।

यूनूस परवेज अंसारी और सौरभ चक्रवर्ती दोस्ती है खास

दरअसल, कोटा में रहने वाले अब्दुल रऊफ अंसारी और विश्वजीत चक्रवर्ती की दोस्ती चालीस साल पुरानी है। दोनों के बिजनिस भी साथ ही हैं। दोनों के बेटों का जन्म भी लगभग एक ही साथ हुआ और उसके बाद दोनों के बेटों यूनूस परवेज अंसारी और सौरभ चक्रवर्ती में भी अच्छी दोस्ती हो गई। उसके बाद दोनों की शादी करने का नंबर आया तो दोनो दोस्तों ने अपने बच्चों की शादी एक साथ करने का फैसला लिया।

इस शादी-निकाह का कार्ड भी बहुत स्पेशल छपा

शादी का एक ही कार्ड छपवाया गया और जिस पर वेन्यू भी एक ही रखा गया। तीन दिन के लिए आयोजन करने की तैयारी की गई और इस आयोजन को उत्सव-ए-शादी नाम दिया गया जो हिंदी और उर्दू में छापा गया। 17 अप्रेल को पहले परवेज ने निकाह पढ़ा और उसके बाद 18 अप्रेल को उसी जगह सौरभ ने फेरे लिए। उसके बाद 19 अप्रेल को दोनों दोस्तों का रिसेप्शन कोटा की चंद्रसेल रोड पर स्थित एक रिसोर्ट में रखा गया। दोनों के अस्सी प्रतिशत तक मेहमान भी एक ही थे। इनमें बिजनिस के दोस्त और मौहल्ले के लोग शामिल थे। इस आयोजन की चर्चा देश भर में हो रही है। मुस्लिम युवक ने मुस्लिम रिवाज के अनुसार निकाह पढ़ा तो हिंदू दोस्त ने सनातन धर्म के अनुसार फेरे लिए हैं।