Kota Shocking Crime : राजस्थान की शिक्षानगरी कोटा से कलयुगी बेटी की जो हैवानियत सामने आई है, वो आपका भी कलेजा कंपा देगी। कैसे एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां को जानवरों की तरह घसीट घसीटकर लात-घूंसों से पीटता रहा। प्रॉपर्टी विवाद बना वजह…

राजस्थान के कोटा शहर से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी ही बुजुर्ग मां को बेरहमी से जानवरों की तरह पीटा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग स्तब्ध रह गए। मामला अनंतपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता 65 वर्षीय संतोष बाई ने बड़े बेटे दीपू मेहरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

वीडियो में दिखी जल्लाद बेटे की क्रूरता

20 जुलाई को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दीपू मेहरा अपनी बहन के फ्लैट पर पहुंचा। गेट पर जोर-जोर से लातें मारकर अंदर घुसा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद उसने मां को पकड़कर जमीन पर पटक दिया, बाल खींचे और लात-घूंसों से पीटा। मां को बचाने आई बहन को भी धक्का दे दिया। घर में मौजूद पोता-पोती चीखते-रोते रहे, लेकिन आरोपी मामा को उन पर भी दया नहीं आई।

इस वजह से हैवान बना कलयुगी बेटा

मां संतोष बाई ने पुलिस को बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, दो बेटे और एक बेटी। आरोपी दीपू उसका बड़ा बेटा है। संपत्ति को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी से तंग आकर परिवार के अन्य सदस्य, पति रामनारायण, छोटा बेटा धर्मेंद्र (कोटा मेडिकल कॉलेज में कंपाउंडर) और बेटी (जलदाय विभाग में जेईएन) के साथ बहन के फ्लैट में रहने लगे थे। जो दीपू को पसंद नहीं आया और मारपीट करने यहां आ गया।

आरोपी जेल भी गया और जमानत भी मिल गई

 वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दीपू को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जहां से उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। जांच अधिकारी एएसआई उदय सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद और संपत्ति के बंटवारे से जुड़ाहै।

बहन ने कैमरे में कैद की भाई की क्रूरता

 इस पूरे घटनाक्रम में सबसे साहसी कदम पीड़िता की बेटी ने उठाया, जिसने भाई की क्रूरता का वीडियो बनाकर पुलिस को साक्ष्य सौंपा। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि परिवार में विवाद किस हद तक दर्दनाक रूप ले सकता है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की बात कह रही है।

वीडियो में देखिए जल्लाद बेटे की क्रूरता