सार

राजस्थान के चुरू में एक व्यक्ति को उसकी पहली पत्नी की शिकायत पर कुवैत से आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मामला तब पेचीदा हो गया जब पता चला कि उसकी दूसरी पत्नी पाकिस्तान की रहने वाली है।

चुरू, राजस्थान के चुरू जिले में रह रही अपनी दूसरी पत्नी से मिलने कुवैत से आए रहमान को हनुमानगढ़ जिले की पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसके खिलाफ उसकी पहली पत्नी ने जिले के भादरा थाने में 27 जुलाई को मुकदमा दर्ज करवाया था। अब वह पहली पत्नी और दूसरी पत्नी दोनों से ही नहीं मिल सका है। पुलिस ने आरोपी को सीधे जेल भेज दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से है ।

आरोपी की दूसरी पत्नी है पाकिस्तान की

दरअसल हनुमानगढ़ जिले के भादरा इलाके में रहने वाली रहमत की पहली पत्नी फरीदा बानों ने अपने पति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था । फरीदा का कहना था पति ने उसे तलाक दे दिया और वह दूसरी पत्नी के साथ रहने की तैयारी कर रहा है। जिस दूसरी महिला के बारे में जिक्र किया था उसका नाम महविश है और वह पाकिस्तान की रहने वाली है ।

राजस्थान के रहमान और पाकिस्तान की महविश की ऐसे हुई मुलाकात

उधर रहमत मूल रूप से चूरू जिले के पिथिसर गांव का रहने वाला है । वह कुछ समय पहले कमाने के लिए कुवैत गया था। वहां पर मोबाइल फोन के जरिए उसकी पहचान पाकिस्तान में रहने वाली महविश से हुई , जो ब्यूटी पार्लर चलाती थी। दोनों ने शादी कर ली और उसके बाद मेहविश चूरू में उसके गांव आ गई। रहमत के परिवार ने महविश को कबूल कर लिया और वह उसे बहू की तरह रखने लगे । अब अपनी दूसरी पत्नी से मिलने रहमत जब कुवैत से आया तो उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

अंजू प्यार की खातिर चली गई थी पाकिस्तान

बता दें कि महविश की तरह अरवल की रहने वाली अंजू ने प्यार के खातिर पति को तलाक देकर पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पड़ोसी मुल्क चली गई थी। इसी तरह यूपी के नोएडा में रहने वाले शख्स सचिन ने पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर को नेपाल के रास्ते भागाकर भारत ले आया था।

 

यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी महविश-रहमान की लव स्टोरी में नया मोड़, पत्नी ने उठाया बड़ा कदम