सार
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का नाम बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़ा है। जानें इस हत्याकांड के पीछे का सच, रोहित गोदारा की भूमिका और मुंबई पुलिस की कार्रवाई के बारे में।
जयपुर। मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनकी गैंग का नाम चर्चा में है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के द्वारा बाबा सिद्दीकी की हत्या करने की जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में अब बाबा सिद्दीकी के करीबी सलमान खान के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या कांट्रेक्ट किलिंग मान रही पुलिस
प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी प्रोजेक्ट से जुड़े मामले में कांट्रेक्ट किलिंग के जरिए या अन्य किसी बिजनेस के मामले में बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का नाम सामने आ रहा है, उसका संचालन रोहित गोदारा के द्वारा किया जा रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई के सखा ने खड़ा कर रखा है 700 शूटरों का गैंग
क्योंकि लॉरेंस तो जेल में बंद है। ऐसे में विदेश में बैठा रोहित गोदारा पूरे गैंग का संचालन कर रहा है। जिसने राजस्थान सहित अन्य राज्यों के करीब 700 से ज्यादा शार्प शूटर को अपनी गैंग में शामिल किया हुआ है। राजस्थान के अलावा करीब 10 राज्यों में इस गैंग का नेटवर्क फैला हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्तमान में रोहित गोदारा के द्वारा ही सभी को निर्देश दिया जाता है और इसके बाद वारदात की जाती है।
कहां का रहने वाला है लॉरेंस बिश्नोई का ये खास दोस्त?
रोहित गोदारा मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है। जिस पर करीब 20 से ज्यादा हत्या सहित अन्य मामले दर्ज हैं। इससे पहले राजस्थान में हुए गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के द्वारा ही ली गई।
मुंबई पुलिस कर रही है जांच
बरहाल अब मुंबई पुलिस इस पूरे मामले को लेकर इन्वेस्टिगेशन में लगी हुई है। संभावना है कि आज पुलिस इस हत्याकांड से जुड़ी कुछ जानकारियां सार्वजनिक कर सकती है। वही इस घटना के बाद मुंबई में लगातार पुलिस की टीम में अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर सर्च कर रही है।
ये भी पढ़ें...
लॉरेंस बिश्नोई: क्या है सलमान खान और बाबा सिद्दीकी से अदावत की वजह?
Google Map के रास्ते ने कुएं में पहुंचा दी कार, चमत्कारिक ठंग से बचा नवदंपत्ति