सार

बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई पर नजर रखने वाली महिला पुलिस अधिकारी श्वेता श्रीमाली, गुजरात की साबरमती जेल की डीआईजी हैं। उनके दबंग अंदाज़ के चर्चे आम हैं।

जयपुर. हाल ही में मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया। इतना ही नहीं सलमान खान को लगातार इस गैंग के द्वारा जान से मारने की धमकियां भी दी गई। जिसके बाद से लॉरेंस गैंग सुर्खियों में है। हालांकि लॉरेंस खुद पिछले करीब डेढ़ साल से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। वह किसी से मिल भी नहीं सकता है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि लॉरेंस पर नजर रखने वाली एक महिला पुलिस अधिकारी है। जो उसकी हर गतिविधि पर नजर बनाए रखती है। 

गुजरात की साबरमती जेल में DIG हैं श्वेता श्रीमाली

इस महिला अधिकारी का नाम श्वेता श्रीमाली है जो गुजरात की साबरमती जेल की डीआईजी है। श्वेता को हमेशा से ही अपने दबंग अंदाज के लिए पहचाना जाता है। हाल ही में मुंबई पुलिस किसी मामले में लॉरेंस से पूछताछ करना चाहती थी लेकिन जेल में आई टीम को श्वेता के द्वारा यह कहा गया कि यदि पूछताछ करनी है तो वह आदेश की कॉपी साथ लेकर आए। इसके बाद मुंबई पुलिस को यहां से वापस बैरंग लौटना पड़ा था।

2010 बैंच की IPS अफसर हैं श्वेता

श्वेता का जन्म 1l3 अप्रैल 1985 को राजस्थान में हुआ। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन करके यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दी और 2009 में यूपीएससी में ऑल इंडिया 79 वीं बैंक हासिल की और इसके बाद 2010 में आईपीएस अधिकारी बनी और उन्हें गुजरात कैडर मिला। फिर 2023 में साबरमती जेल की जिम्मेदारी इन्हें दी गई। इसके पहले श्वेता अहमदाबाद में डीसीपी और डांग की एसपी रह चुकी है। इनके पति भी आईपीएस अधिकारी हैं।

लॉरेंस साबरमती जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में कैद

आपको बता दें कि साबरमती जेल में जाने के बाद लॉरेंस की कस्टडी को गृह मंत्रालय का सीआरपीसी की धारा 268 के तहत एक आदेश जारी हुआ है जिसमें लॉरेंस को गुजरात की साबरमती जेल से ट्रांसफर करने की अनुमति भी नहीं है। यदि किसी को पूछताछ करनी है तो वह आदेश की कॉपी लेकर आए और यहीं पर पूछताछ करें। लॉरेंस साबरमती जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में कैद है। जहां पुराने हिस्से में 10 कमरे हैं। इनमें केवल लॉरेंस ही रहता है। यहां कोई भी नहीं जा सकता केवल जेल प्रहरी का यहां पर पहरा लगा रहता है। यदि लॉरेंस की कोर्ट में पेशी भी होती है तो उसे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश किया जाता है।

यह भी पढ़ें-US से लॉरेंस बिश्नोई के भाई को लाया जाएगा भारत, मुंबई पुलिस ने शुरू की कार्रवाई