जयपुर में किसकी हुई शाही शादी: बाराती थे कई राज्यों के CM,बॉलीवुड स्टार भी गेस्ट
Narendra Singh Tomar son wedding : मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह की शादी राजस्थान की अरुंधति सिंह से जयपुर के जय पैलेस में धूमधाम से हुई। इस शाही शादी में कई नेताओं और बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।

मध्य प्रदेश का दूल्हा और राजस्थानी दुल्हन
जयपुर का जय पैलेस मंगलवार रात एक और शाही शादी का गबाह बना। यह ग्रांड वेडिंग मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की थी। जिन्होंने भरतपुर की बेटी अरुंधति सिंह के साथ 7 फेरे लिए।
शादी में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी हुए शामिल
इस भव्य शाही शादी में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और राजनेता शामिल हुए। खासतौर से मध्य प्रदेश- राजस्थान के तमाम नेताओं का दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने का तांता लगा रहा।
कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी बने शादी के मेहमान
प्रबल प्रताप और अरुंधति सिंह की शाही में सिर्फ नेता ही नहीं, कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी शादी समारोह में शिरकत की। शादी में बॉलीवुड स्टार अरबाज खान , एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी, एक्टर अनिरुद्ध दवे समेत कई सितारे नजर आए।
कौन हैं नरेंद्र सिंह तोमर की बहू अरुंधति
बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर की बहू अरुंधति का परिवार भी राजनीति में है। उनके दादा भानुप्रताप राजावत बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और पिता राजेश सिंह राजावत बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
क्या करते हैं नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल
बता दें कि नरेंद्र सिंह के बेटे प्रबल प्रताप सिंह भी राजनीति में उतर चुके हैं। वह वर्तमान में दिल्ली में लॉन टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। वह एमएमए के दिल्ली अध्यक्ष हैं, इसके अलावा वो मध्यप्रदेश में बीजेपी संगठन के साथ भी काम कर रहे हैं। उनका मुख्य काम आईटी कॉलेज और माइनिंग का बिजनेस है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

