सार

जयपुर में एक शख्स ने फर्जी IRS अधिकारी बनकर 25 लड़कियों को फंसाया और ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठे। सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसने सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को निशाना बनाया।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में एक बड़े जालसाजी का मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने खुद को नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो का जोनल डायरेक्टर और आईआरएस अधिकारी बताकर 25 लड़कियों को अपना शिकार बना लिया। आरोपी ने सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को अपना जाल फंसाने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। उसने खुद को 2020 बैच का आईआरएस अधिकारी बताते हुए लड़कियों से दोस्ती की और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनकी अश्लील तस्वीरें खींची। इसके बाद इन तस्वीरों के जरिए उसने उन्हें डराया-धमकाया और लाखों रुपये हड़प लिए।

 

मंत्रालय का फर्जी लेटर हेड पर रहते थे भारत सरकार के हस्ताक्षर

यह मामला तब उजागर हुआ, जब एक लड़की को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। लड़की ने जब आरोपी से सबूत मांगे, तो उसने मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड पर एक दस्तावेज भेजा, जिसमें भारत सरकार के नकली हस्ताक्षर थे। इस दस्तावेज से मामला खुला और नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने लड़की की मदद से आरोपी को जयपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने खुद को 2020 बैच का आईआरएस अधिकारी बताना जारी रखा, लेकिन पुलिस ने उसकी सच्चाई का पर्दाफाश किया।

25 लड़कियां भी उसकी असलीयित नहीं जान पाईं

आरोपी की पहचान उज्जैन निवासी सर्वेश कुमावत के रूप में हुई है। उसने पहले भी कई लड़कियों को अपनी जालसाजी का शिकार बनाया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के मोबाइल से कई अश्लील चैट और तस्वीरें मिलीं, जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि उसने 25 लड़कियों से पैसे हड़पे। पुलिस अब आरोपी के बैंक खातों और अन्य जानकारियों की जांच कर रही है।

कुछ दिन पहले बिहार से पकड़ा था नकली IPS

यह घटना एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करती है, जहां फर्जी अधिकारी और जालसाज लोग सरकारी संस्थाओं का नाम लेकर लोगों को धोखा देते हैं। इसी तरह का मामला कुछ दिन पहले बिहार में सामने आया था। जहां एक युवक ने आईपीएस की वर्दी सिलवाने के बाद अफसर का रौब डालकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। बाद में उसे पकड़ लिया गया था।

यह भी पढ़ें-24 उंगलियों वाली अनोकी बच्ची का जन्म, डॉक्टर ने बताया यह क्यों और कैसे होता है?