सार

पुष्कर पशु मेले में एक से बढ़कर एक पशु आ रहे हैं। इस बार मेेले में हरियाणा का एक भैंसा आया है जो हर महीने अपना सीमन बेचकर ही 7 से 8 लाख रुपये कमा लेता है। इसकी सेवा करने के लिए चार लोगों का स्टाफ रखा गया है। 

पुष्कर (अजमेर)। इंटरनेशनल पुष्कर फेयर शुरू हो गया है। इस बार फिर से देश भर से पशु प्रेमी मेले में आ रहे हैं। इनके बीच करोड़ों रुपयों के घोड़े, भैंसे और लाखों रुपयों की गायें चर्चा का विषय बन चुकी है। पशु प्रेमी अपने-अपने मवेशियों को प्रदर्शनी में ला रहे हैं। हालांकि कुछ खास पशुओं को पशुप्रेमी जनता के बीच सिर्फ प्रदर्शनी के लिए ला रहे हैं। उनको बेचा नहीं जा रहा है। 

हरियाणा से आया भैंसा कमाता है 8 लाख हर माह
इन्हीं पशुओं में सबसे महंगा एक भैंसा हरियाणा के सिरसा से लाया गया है। उसका नाम अनमोल है। वह हर महीने अपना सीमन बेचता है और इसी से 7 से आठ लाख रुपए कमा लेता है। उसकी हर महीने की खुराक ही तीन लाख रुपए से ज्यादा की है।

ढाई से तीन लाख रुपये की है इस भैंसे की डाइट
सिरसा से आए अनमोल नाम के इस भैंसे के मालिक हरविंदर ने बताया कि इसका वजन अभी करीब 1570 किलो है। पिछले साल इसका वजन करीब 1400 किलो था। इसकी डाइट शुद्ध देसी चीजें हैं। इसमें सूखे मेवे, पांच किलो घी, दूध, सोयाबीन, चने, मूंगफली और अन्य फल सब्जी है। हर महीने करीब ढाई लाख रुपए से तीन लाख रुपए तक की इसकी डाइट है।

हर महीने 7 से 8 लाख में बिकता है इसका सीमन
हर महीने ही करीब 7 लाख से आठ लाख रुपए तक का इसका सीमन बेचा जाता है। इसके खरीदार देश भर में है। यह मुर्रा नस्ला का भैंसा है जो पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा पाए जाते हैं। इसकी चौबीस घंटे देखभाल के लिए चार आदमी है, जिनमें मालिक हरविंदर भी शामिल है।

पढ़ें पुष्कर मेले में गुजरात से आया 7 करोड़ का घोड़ा, सेल्फी लेने की होड़

परिवार के सदस्य की तरह हो गया है ‘अनमोल’
हरविंदर ने कहा कि कभी किसी आयोजन में भी जाना होता है तो परिवार के सभी लोग चले जाते हैं लेकिन वह अनमोल को छोड़कर कहीं नहीं जाते। अब ये भैंसा मेरे लिए परिवार जैसा है। इसे मेले में बेचने के लिए नहीं लाए हैं। जहां भी फेयर लगता है वहां अनमोल को घुमाने के लिए ले जाते हैं। इसकी डाइट खुद मेरे हाथ से जाती है। उसमें कभी रिस्क नहीं लेता।