सार

विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को बड़ा तोहफा मिल गया है। अब उदयपुर से जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू की जा रही है। 24 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेन का वर्चुवल उद्घाटन करेंगे।  

जयपुर। राजस्थान में चुनाव से पहले केंद्र सरकार राजस्थान की जनता को एक और वंदे भारत ट्रेन देने वाली है। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को करने वाले हैं। इस दिन वे वर्चुअली ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देंगे और उसके बाद से इसका संचालन शुरू हो जाएगा।‌ यह ट्रेन उदयपुर, जयपुर रेलवे ट्रैक पर चलेगी और इस ट्रैक पर आने वाले कई स्टेशन पर इसका ठहराव भी होगा।  

वंदे भारत को इस रूट पर चलाने की तैयारी अगस्त में ही कर ली गई थी।‌ ट्रेन की बोगियां पहले ही मंगवा ली गई थी और उनका ट्रायल भी कर लिया गया था। अब इस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बारे में आज रेलवे ने अपने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी शेयर की है।

पढ़ें वंदे भारत एक्सप्रेस के टॉयलेट में यात्री ने जलाई सिगरेट, फिर जो हुआ…

इन स्टेशनों पर रुकेगी
वंदे भारत ट्रेन को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक कि यह ट्रेन जयपुर, उदयपुर के बीच में आने वाले भीलवाड़ा , अजमेर, किशनगढ़ जिलों में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों को कवर करेगी। इसी साल 13 अगस्त को इसका ट्रायल कर लिया गया था। यह ट्रेन उदयपुर से चलेगी और उदयपुर में ही आकर रुकेगी। हफ्ते में यह कितने दिन चलेगी फिलहाल इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

पढ़ें जब 'वंदे भारत ट्रेन' के पराठे से निकला मरा कॉकरोच, इस यात्री ने फिर क्या किया, वैसा आप भी कर सकते हैं

टूरिस्ट डेस्टिनेशन के कारण चलाई गई वंदे भारत
उदयपुर से वंदे भारत ट्रेन चलाने के पीछे सबसे बड़ा कारण यहां टूरिस्टों की अधिकता है। उदयपुर राजस्थान ही नहीं देश के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। विदेशी टूरिस्ट सीधे उदयपुर पहुंचाना पसंद करते हैं। उदयपुर से ही अब वंदे भारत ट्रेन शुरू की जा रही है, जो बड़े जिलों से होते हुए वापस उदयपुर पहुंचेगी। इस दिन उदयपुर में इस ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। उसी दिन आप सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी भी उदयपुर में ही हो रही है।