सार
चुनाव प्रचार के दौरान सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सरकारी कर्मचारियों को खुले आम चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा कि चिंता मत करना सभी की लिस्ट तैयार हो रही है। चुनाव के बाद किसी को नहीं छोड़ेंगे।
दौसा. राजस्थान में चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है शाम 5 बजे के बाद पहले चरण का चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाएगा। यही कारण है नेता धुआंधार प्रचार में लगे हुए हैं। इस बीच पूर्व सांसद और वर्तमान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। किरोड़ी लाल मीणा ने भरे मंच से सरकारी कर्मचारियों को धमकाया। उनको कहा कि तुम्हारी लिस्ट तैयार हो रही है, चुनाव के बाद हर चीज का हिसाब होगा वह भी ब्याज समेत...।
चुनाव के बाद लेंगे बदला
दरअसल दौसा के नजदीक लालसोट में रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ी लाल मीना मंच पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा एक-एक सरकारी कर्मचारी की लिस्ट तैयार हो रही है, जो प्रचार प्रसार में लग रहे हैं। आरक्षण को लेकर मोदी को गलत कह रहे हैं। उन सब के बारे में हमें जानकारी है। गांव-गांव के हर व्यक्ति के बारे में पता है और सब की लिस्ट हो रही है। चुनाव के बाद सबसे ब्याज समेत बदला लिया जाएगा।
आरक्षण खत्म नहीं होगा
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमित शाह दोनों कह चुके हैं, आरक्षण को किसी भी सूरत में खत्म नहीं किया जाएगा। उसके बावजूद भी कई लोग दुषप्रचार कर रहे हैं और वे सरकारी कर्मी है। हम उनके बारे में जांच पड़ताल करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, नींद की गोली खिलाकर...
गुर्जर भी यहीं चाहते हैं
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि गुर्जर भी यही चाहते हैं और हम भी चाहते हैं आरक्षण को नवीं अधिसूचना में शामिल कर दिया जाए। उसके बाद इस पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी। उल्लेखनीय है किरोड़ी लाल मीणा पहले सांसद रह चुके हैं। उसके बाद में विधायक रहे और अब भाजपा सरकार में मंत्री हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक भी है।
यह भी पढ़ें: दिल दहला देगी ये घटना, 22 साल की बीवी ने बेटी को गोद में लेकर पति के सामने किया कांड