सार
नागौर के मकराना कस्बे में चार किशोरों की डूबने से मौत के बाद पूरे कस्बे में मातम छा गया। सभी बच्चे तालाब में नहाने गए थे और दलदल में फंसने के कारण उनकी जान चली गई। एक साथ चारों बच्चों का अंतिम संस्कार हुआ, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के मकराना कस्बे में चार किशोर बच्चों की मौत के बाद पूरा कस्बा आंसू बहा रहा है। मातम इस कदर है कि किसी के घर चूल्हे तक नहीं जले। चारों बच्चों का अंतिम संस्कार जब एक साथ किया गया तो हर कोई रो पड़ा। बता दें कि बच्चों की जान डूबने से एक दूसरे को बचाते हुए गई है।
चारों रोज साथ खेलते और अब एक साथ हो गई मौत
पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रहे हैं खुनखुना थाने के थाना अधिकारी देवीलाल ने बताया कि केराप गांव में रहने वाले चार बच्चों की मौत हुई है । चारों बच्चे जिनकी उम्र 12 से 14 साल के बीच में थी। उनके नाम भूपेश , साहिल , शिवराज और विशाल है । चारों कल शाम को मोहल्ले में ही खेल रहे थे । इसी दौरान गांव के पास में बने हुए तालाब की तरफ चले गए। बरसाती पानी के कारण तालाब पूरा भरा हुआ था । नहाने के लिए तालाब में उतरे और एक-एक कर दलदल में फंसते चले गए ।
रात भर माता-पिता बिलखते हुए बच्चों को तलाशते रहे
रात को परिवार के लोग जब तलाश के लिए निकले तो बच्चे दिखाई नहीं दिए। किसी ने बताया कि वह देर शाम तालाब की तरफ गए थे । सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी रात को सिविल डिफेंस की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई । सभी ने मिलकर तलाश शुरू की । कुछ देर में दलदल से दो बच्चों की लाश बरामद हुई। परिवार और गांव में कोहराम मच गया । पूरी रात तलाश करने के बावजूद भी बाकी दो बच्चे दिखाई नहीं दिए। दोनों की लाश आज सवेरे तालाब में ही काफी दूरी पर दलदल में फंसी बरामद हुई। चारों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद दोपहर में शव परिजनों के हवाले किए गए हैं। इस घटना के बाद हर कोई हैरान है। पुलिस ने कहा चारों बच्चे बचपन से ही अच्छे दोस्त थे , अब चारों की ही मौत एक साथ हो गई है। चारों पढ़ने भी साथ ही जाते थे।
राजस्थान में पानी में डूबने से एक महीने में 25 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है की बारिश के सीजन में राजस्थान में तालाब और नालों में डूबने से एक महीने के दौरान ही करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है । इनमें अधिकतर बच्चे हैं जो परिवार को बिना बताए नहाने और मस्ती करने तालाब एवं नालों की तरफ जाते हैं। पिछले 3 दिन में ही 7 बच्चे दम तोड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें-युवक के पेट से निकला सांप जैसा खतरनाक कीड़ा, ना करें ऐसी गलती