- Home
- States
- Rajasthan
- इस आलीशान किले से होगी स्मृति ईरानी की बेटी की शादी, एक तरफ रेगिस्तान तो दूसरी तरफ झील, Inside Photos
इस आलीशान किले से होगी स्मृति ईरानी की बेटी की शादी, एक तरफ रेगिस्तान तो दूसरी तरफ झील, Inside Photos
- FB
- TW
- Linkdin
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी की शादी अर्जुन भल्ला के साथ 9 फरवरी यानी कल नागौर जिले के खींवसर कोर्ट में होने वाली है। आज दोनों दूल्हा-दुल्हन पूरे मेहमानों के साथ नागौर खींवसर फोर्ट बहुत चुके हैं। हालांकि शनेल स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना की बेटी है।
नागौर के जिस खींवसर फोर्ट में स्मृति ईरानी की बेटी की यह शाही शादी होने जा रही है। वह फोर्ट करीब 400 साल पुराना है लेकिन इस फोर्ट का रिनोवेशन इस कदर किया गया है कि भले ही यह बाहर से पुराना लगता हो लेकिन इसके कमरों में जाएंगे तो ऐसा लगेगा कि मानो कोई फाइव स्टार होटल ही हो।
इसके अलावा फोर्ट के स्टाफ ने सैंड ड्यून्स विलेज डेवलप किया हुआ है। इसमें रेगिस्तान के बीच पानी की झील और कई झोपड़िया बनाई गई है। इन झोपड़ियों में हमें यूं ही लगता होगा कि लोगों को पुराने तौर-तरीकों से ही रहना पड़ता हो बिना किसी पंखे या अन्य कोई सुविधा के।
लेकिन आपको बता दे कि यह झोपड़ियां दिखने में भले ही बाहर से पुराने ढंग की दिखती हो लेकिन इनके अंदर 4G इंटरनेट टेलीविजन एयर कंडीशन समेत तमाम वह सुविधाएं हैं जो एक फाइव स्टार होटल में होनी चाहिए।
इसी सैंड ड्यून्स विलेज में बॉलीवुड मूवी संडे के गाने शायराना दिल का भी शूट हो चुका है। इसके अलावा बालिका वधू सीरियल की शूटिंग भी यही हुई है। सैंड ड्यून्स में लोगों को कैमल राइडिंग भी करवाई जाती है।
इसी सैंड ड्यून्स विलेज में बॉलीवुड मूवी संडे के गाने शायराना दिल का भी शूट हो चुका है। इसके अलावा बालिका वधू सीरियल की शूटिंग भी यही हुई है। सैंड ड्यून्स में लोगों को कैमल राइडिंग भी करवाई जाती है।
इसके अलावा सैंड ड्यून्स विलेज होटल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही है। यह पहला मौका नहीं है जब खींवसर फोर्ट या फिर सैंड ड्यून्स विलेज में कोई शादी होने जा रही हो।
इसके अलावा दिल्ली मुंबई ही नहीं बल्कि अमेरिका कनाडा और इंग्लैंड के कई कपल की शादी यही हो चुकी है।
इसे भी पढ़े- कियारा-सिड़ की शादी से चंद घंटों पहले आई ये बड़ी खबर...निराश हो जाएंगे आप भी लाखों फैंस की तरह
विदेशियों से लेकर बॉलीवुड एक्टर तक इस फोर्ट में अपनी शादी कर चुके है। जिनमें बॉलीवुड एक्टर राजीव खंडेलवाल ने खींवसर फोर्ट में ही मंजरी कामटिकर के साथ 7 फेरे लिए थे।