सार

राजस्थान के नागौर शहर से दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई। एक परिवार में खुशी और गहरे दुख का ऐसा नजारा देखने को मिला की लोग अपनी आंखों के आंसू तक नहीं रो पाए। जब बहन को पता चला की उसकी विदा से ज्यादा इसलिए रो रहे लोग। तो वो भी फूट- फूटकर रोई।

नागौर (nagaur). राजस्थान के नागौर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नागौर में बुधवार को एक युवती की शादी थी, इस शादी में शामिल होने के लिए जयपुर से उसके तीन भाई नागौर के लिए रवाना हुए। लेकिन नागौर में घर पहुंचने से कुछ देर पहले उनको एक ट्रक ने कुचल दिया। तीनों की मौत हो गई। इस बारे में दुल्हन को नहीं बताया गया लेकिन, जब गुरुवार को दुल्हन की विदाई हो रही थी तो एक तरफ दुल्हन विदा की जा रही थी और दूसरी तरफ तीनों भाइयों की अर्थी सजाई जा रही थी। दुल्हन को जब पता लगा तो वह फूट-फूटकर रोई। बाद में उसे उसके ससुराल विदा कर दिया गया। म

घराती और बराती दुखी मन से पहुंचे मोक्षधाम

हादसे की दुखद घटना के बाद किसी तरह बेटी को ससुराल विदा कर दिया गया। बाकी कुछ बारती वहीं रुक गए। इसके बाद जो बराती और घराती दुल्हन को विदा कर रहे थे वह कुछ ही देर में मोक्षधाम के लिए रवाना हो गए। माहौल इतना गमगीन हो गया था की रिश्तेदार सहित परिवार के सदस्य गुरुवार रात तक मोक्ष धाम में ही बैठे रहे, उनकी वहां से आने की हिम्मत ही नहीं हो रही थी। किसी तरह गांववाले उनको समझाकर घर लेकर आए।

बहन की शादी में शामिल होने निकले थे तीनों भाई, कफन में ढंककर घर पहुंचे

दरअसल नागौर के कुचामन सिटी में यह सड़क हादसा हुआ । चितावा थाना पुलिस ने तीनों के शव गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार के सुपुर्द कर दिए। इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि विकास ,सुरजीत और रुपाराम की मौत हो गई। तीनों जयपुर में रह रहे थे। सुरजीत कॉलेज का छात्र था और विकास एवं रुपाराम प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। बुधवार दोपहर 2:00 बजे वे लोग जयपुर से रवाना हुए थे। रात को शादी से पहले तक उन्हें नागौर पहुंचना था। लेकिन वह शादी वाले घर में नहीं पहुंच सके ।

घर में रखी शोक बैठक में आया पूरा गांव

आज तीनों भाइयो की एक साथ बैठक नागौर में रखी गई है । इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं । पुलिस ने बताया कि जिस युवती की शादी हो रही थी वह तीनों भाइयों की ममेरी और चचेरी बहन थी। परिवार में फिलहाल कोहराम मचा हुआ है। 3 जवान मौतों से परिवार की महिलाएं सदमे में हैं। शादी वाले घर में मातम की शहनाई गूंज रही है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में देर रात मौत का तांडव: सड़कों पर खून ही खून...अब तक हो चुकी 7 दर्दनका मौतें