सार
राजस्थान में एक भांजा अपने ही 3 मामा को 73 लाख रुपए का चूना लगाकर फरार हो गया। मामा के बैंक खाते खाली हो गए हैं। ऐसे में उनके सामने बेटियों की शादी करना भी चुनौती बन गया है।
दौसा. राजस्थान में मामा के साथ रह रहे एक भांजे ने बड़ा गेम कर दिया, चूंकि मामा के बैंक खाते वही चलाता था, इस कारण उसने मामा को बताए बगैर की उनके बैंक खाते से लाखों रुपए निकाल लिये, ये रुपए मामा ने अपनी बेटियों की शादी करने के लिए रखे थे।
ऑनलाइन गेमिंग का शौक किसे नहीं होता, लेकिन यह शौक इस कदर कभी नहीं होता कि कोई इसमें लाखों रुपए बर्बाद कर दे। राजस्थान के दौसा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसके बाद केवल ननिहाल का परिवार ही नहीं बल्कि पूरे ननिहाल का गांव ही भांजे की तलाश में जुटा हुआ है।
73 लाख रुपए फूंक दिए
दरअसल विश्राम मीणा नाम के युवक ने अपने चार मामाओं के बैंक अकाउंट से 3 साल में करीब 73 लाख रुपए निकाल दिए। यह वह पैसा है जो उसके मामा ने दो बेटियों की शादी के लिए जमा किया था। अब मामला उजागर होने के बाद पूरा गांव उसकी तलाश मे है।
फोन पे और एटीएम से पूरा पैसा निकाल लिया
ग्रामीण क्षेत्र के होने के चलते युवक विश्राम के चार मामा मुकेश,रामस्वरूप,नरसी लाल और घमंडीलाल उसे अपने साथ बैंक के हर काम में लेकर गए। इसी का फायदा विश्राम मीणा ने उठा लिया और फिर 3 साल में फोन पे और एटीएम से पूरा पैसा निकाल लिया।
जमीन अधिग्रहित होने पर मिला था मुआवजा
ये पैसा इन चारों भाईयों को दौसा से गुजर रहे एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहित होने के बाद मुआवजे के रूप में मिला था। जो चारों ने बैंक में जमा करवा दिया था। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक मामा पैसे निकलवाने के लिए बैंक गया तो उसे पता चला कि उसके अकाउंट में केवल 33 हजार रुपए ही है।
यह भी पढ़ें: यहां हो रही बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी
मामा के अकाउंट में खुद का नंबर
आरोपी विश्राम इतना शातिर है कि उसने मामा के अकाउंट खुलवाने से पहले एक सिम खरीदी और फिर इसी सिम के नंबर बैंक में अपडेट करवाए। इसके बाद उसने अपने मोबाइल से ही बैंक खाते को ऑनलाइन ऑपरेट करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह जब जरूरत होती, तब पैसा निकाल लेता था।
यह भी पढ़ें: दो महिलाओं के साथ रंगरलियां मनाते नजर आए कांग्रेस नेता मेवाराम जैन, अश्लील वीडियो वायरल