सार
राजस्थान के माउंट आबू में 1500 मीटर ऊंचाई पर बना मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे अफसरों के पसीने छूट गए। यहां वोटरों की संख्या महज 117 है फिर भी अधिकारी हर मतकेंद्र की व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं।
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजस्थान में भले ही अभी तक पार्टियों ने अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की हो लेकिन इसके बावजूद भी हर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हैं। वहीं राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है।
इलेक्शन को लेकर हो रहे ट्रेनिंग सेशन
पिछले करीब 10-15 दिनों से हर जिले में इलेक्शन को लेकर ट्रेनिंग सेशन आयोजित करवाए जा रहे हैं। जहां मतदान करवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं प्रशासन और पुलिस ने प्रदेश के समस्त मतदान केंद्रों का निरीक्षण करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक मतदान केंद्र ऐसा भी है जहां वोट तो केवल 117 है लेकिन प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए लगातार प्रशासन वहां भी तैयारी में जुटा हुआ है।
माउंट आबू में 1500 मीटर ऊंचाई पर बना मतदान केंद्र
यह मतदान केंद्र राजस्थान के माउंट आबू इलाके में 1500 मीटर ऊंचाई पर बना हुआ है। जहां हाल ही में रिटर्निंग ऑफिसर सिद्धार्थ 15 किलोमीटर का सफर तय करके इस मतदान केंद्र पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मतदान केंद्र का जायजा लिया। इससे पहले शहर, गांव के लोगों को मतदान करने के लिए पास ही में स्थित उत्तरज गांव में जाना होता था। इसके लिए उन्हें करीब 10 किलोमीटर की पगडंडी का सफर तय करना पड़ता था। लेकिन अब उनके इलाके में ही मतदान केंद्र होने से उनमें वोट देने को लेकर काफी ज्यादा उत्साह है।
पढ़ें राजस्थान चुनाव में मायावती की एंट्री, इन जिलों में करेंगी 8 रैलियां
चुनाव आयोग का मानना है कि प्रदेश में इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए मतदान केदो की संख्या बढ़ाई जा रही है और उन इलाकों में भी मतदान केंद्र स्थापित किया जा रहे हैं जहां के लोगों को अन्य किस स्थान पर पहुंचने में काफी ज्यादा कठिनाई हो।