दुनिया सिर्फ इंसानों की नहीं, इनकी भी है, जीव-जंतुओं की मदद के लिए निकला आदेश हुआ वायरलजयपुर, राजस्थान. लॉक डाउन के कारण सारी दुनिया ठहर गई है। लोग अपने घरों में हैं। लिहाजा, जीव-जंतुओं के लिए भी दाना-पानी का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि, स्वयंससेवी संगठन और प्रशासन भी इनको दाना-पानी मुहैया कर रही है। इसी से जुड़ा राजस्थान के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का आदेश इन दिनों वायरल है। मामला करौली जिले की हिंडौन तहसील के चमरपुरा के सरकारी स्कूल से जुड़ा है। यहां के प्रिंसिपल कमल सिंह मीणा ने 13 अप्रैल को एक आदेश निकाला है। इसके तहत टीचर पूजा जैन और अंजली गुप्ता को स्कूल परिसर में पक्षियों को दाना और चींटियों को आटा डालने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश वाट्सऐप के जरिये भेजा गया था। यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि इस आदेश का कुछ लोगों ने मजाक बनाया है, लेकिन बहुत सारे लोग इसकी प्रशंसा भी कर रहे हैं। लोगों ने कहा यह परोपकार से जुड़ा मामला है।
( ये तस्वीरें अलग-अलग जगहों की हैं, जहां लॉक डाउन के बीच लोग जीव-जंतुओं की मदद को भी आगे आए हैं)