राजस्थान. सिविल सर्विस का सपना भारत की युवा जनसंख्या के एक बड़े तबके में होता है, वैसा ही कुछ सपना राजस्थान के पश्चिमी रेगिस्तान के पिछड़े जिले बाड़मेर के एक गांव के लड़के का भी था। पर हिंदी मीडियम से पढ़ाई कर अफसर बन पाउंगा या नहीं इस बात को लेकर डर था। उसने गांव से प्रारंभिक स्कूली शिक्षा ग्रहण की। मन बना लिया कि अफसर बनना है लेकिन रास्ते और मंजिल का नहीं पता था। ऐसे में उसे बहुत सारी परेशानियां आईं। अच्छा स्टडी मैटेरियल इंग्लिश में होने के कारण इंग्लिश को भी अच्छे से सीखना हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी के सामने एक चुनौती की तरह होता है, इस लड़के ने उसको भी पार किया। और एक दिन अफसर बनकर ही दम लिया।
आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में आज हम जानेंगे राजस्थान के रेगिस्तानी जिले बाड़मेर के एक गांव से हिन्दी मीडियम में पढ़ाई कर UPSC में परीक्षा में असफलताओं के बाद आख़िरकार IAS अधिकारी बनने वाले युवा, देव चौधरी की कहानी।