कोटा. राजस्थान में जारी भारी बारिश की वजह से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश के सभी नदी नाले और बांध खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। कोटा में चंबल नदी की वजह से पानी पहाड़ी पर बने मकानों की तरफ भी बढ़ रहा है। आलम यह है कि पूरे शहर में सड़क से लेकर दुकान तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। चंबल नदी की वजह से यहां बाढ़ के हालत बन गए है। इसी दौरान एक कॉलोनी में दो मसूम बच्चे पानी में फंस गए। वहां मौजूद पुलिस कांस्टेबल राकेश मीणा ने उन मासूमों को 7 से 8 गहरे पानी में डूबता देखा तो वह बिना सोचे समझे ट्यूब के लेकर पानी में कूद पड़े। पुलिकर्मी ने दोनों को सुरक्षित निकाल लिया है। मीणा के इस साहसी कदम की हर शख्स तारीफ कर रहा है। लोगों का कहना है कि अगर जरा सी भी देरी हो जाती तो बच्चों की जान भी जा सकती थी।