कोरोना : यहां एक महिला के सड़क, कारों और गाड़ियों पर थूकने का वीडियो वायरल
राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में रविवार सुबह कुछ महिलाओं को कॉलिनियों में घूमते हुए रास्ते, गाड़ियों और घरों में थूकते हुए देखा गया। शहर के वल्लभ बाड़ी इलाके से पुलिस को मिल शिकायत के बाद पड़ताल की गई तो कई सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध गतिविधियां नजर आई। इनमें कुछ महिलाएं न सिर्फ थूकते हुए बल्कि पॉलीथिन बैग में थूक कर उसके टुकड़े घरों में फेंकते भी दिखी।
वीडियो डेस्क। राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में रविवार सुबह कुछ महिलाओं को कॉलिनियों में घूमते हुए रास्ते, गाड़ियों और घरों में थूकते हुए देखा गया। शहर के वल्लभ बाड़ी इलाके से पुलिस को मिल शिकायत के बाद पड़ताल की गई तो कई सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध गतिविधियां नजर आई। इनमें कुछ महिलाएं न सिर्फ थूकते हुए बल्कि पॉलीथिन बैग में थूक कर उसके टुकड़े घरों में फेंकते भी दिखी। इन सीसीटीवी फुटेज के बाद कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर इतना घर कर गया है कि खुद को घरों में बंद किए लोग इसे कोविड-19 के संक्रमण की साजिक करार देने लगे। हालांकि कोटा पुलिस ने बताया है कि शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी गई है और पूरे इलाके को सैनिटाइज करवा दिया गया है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाली महिलाओं को लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।