राजस्थान के झुंझनूं में रामलीला के दौरान दशरथ का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हैरान करने वाला संयोग देखिए, कलाकार की मौत राम के वन जाने वाले सीन के दौरान ही हुई। बताते हैं कि 30 साल पहले इनके भाई भी यही सीन निभाते वक्त चल बसे थे।