सार

राजस्थान में आतंक फैलाने और जेल तोड़कर फरार होने वाले खतरनाक गैंगस्टर पपला गुर्जर को हरियाणा कोर्ट ने मर्डर मामले में बरी कर दिया है। 

जयपुर। जब भी राजस्थान में पपला गुर्जर का नाम जुबान पर आता है तो जेल का वह कांड याद आ जाता है जब एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने उसे जेल तोड़कर वहां से फरार करवा दिया था। अब इसी गैंगस्टर को हरियाणा कोर्ट ने एक मर्डर के मामले में बरी कर दिया है। हालांकि इस समय पपला गुर्जर हरियाणा के गुरुग्राम जेल में बंद है जिस पर अभी भी कई मामले चल रहे हैं। पपला गुर्जर का असली नाम विक्रम गुर्जर है।

संदीप फौजी हत्याकांड में पपला को राहत 
कोर्ट के मुताबिक नारनौल के महेंद्रगढ़ रोड पर 23 दिसंबर 2014 को खेतानाथ परिसर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने संदीप फौजी नाम की युवक की हत्या कर दी थी। जब पुलिस ने इस मामले को इन्वेस्टिगेट किया तो उसमें राजस्थान और हरियाणा में अपनी गैंग एक्टिव रखने वाले पपला गुर्जर का नाम सामने आया था।पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट पेश की लेकिन कोर्ट में यह साबित नहीं कर पाई कि पपला गुर्जर इस कांड में शामिल था। इसके चलते पपला गुर्जर को बहस पूरी होने के बाद इस केस में बरी कर दिया गया।

राजस्थान ही नहीं हरियाणा में एक्टिव रखता था गैंग
पपला गुर्जर केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी पहले अपनी गैंग एक्टिव रखता था। करीब 4 साल पहले अलवर की स्थानीय पुलिस और राजस्थान की एक स्पेशल टीम ने पपला गुर्जर को उसकी प्रेमिका के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पपला गुर्जर राजस्थान में फिरौती, डकैती सहित कई अन्य वारदातें कर चुका है। हालांकि ज्यादातर मामले गैंगवार के ही थे।

राजस्थान पुलिस पपला को गिरफ्तार करके जयपुर ले आई थी। उसे हाई सिक्योरिटी से लैस अजमेर जेल में रखा गया था। उस वक्त पपला को लेकर पुलिस इतनी चुस्ती बरत रही थी कि जेल के ऊपर ड्रोन से निगरानी की जा रही थी।  

पढ़ें  गैंगस्टर मोनू मानेसर को अजमेर से क्यों ले गई हरियाणा पुलिस,यहां देखें