सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजस्थान पहुंचे। इस सभा का सभी इंतजाम महिलाओं द्वारा किया गया है। पीएम मोदी ने यहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है। आईये जानते हैं इस सभा में पीएम मोदी और क्या-क्या बोले।

चूरू. राजस्थान के चूरू में PM मोदी ने शुक्रवार को सभा को संबोधित किया। वे लोकसभा चुनाव से पहले चार दिन में यहां दूसरी बार आए हैं। पीएम मोदी ने यहां मोदी की गारंटी को पूरा करने की रफ्तार और सरकार द्वारा आमजन तक पहुंचाई जा रही सुविधाओं और योजनाओं से रूबरू कराया।

पीएम मोदी के भाषण की खास बातें……..

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन में दूसरी बार राजस्थान पहुंचे हैं और आज उन्होंने चूरू जिले में सभा को संबोधित किया है।
  • राजस्थान भर के तमाम भाजपा नेता इस सभा में मौजूद रहे , लेकिन सभा की सबसे खास बात कुछ और ही थी।
  • चूरू में हुई इस सभा का सभी इंतजाम महिलाओं के द्वारा किया गया था , यही इस सभा की सबसे खास बात थी । इसे पीएम मोदी ने भी सराहा।
  • पीएम के भाषण में कई योजनाओं का जिक्र हुआ । उन्होंने कहा कि जो काम अब तक नहीं हुआ है , वह हो रहा है और यह तो सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है।
  • पीएम ने कहा मोदी की गारंटी पूरी होती है, कितनी रफ्तार से पूरी होती है , राजस्थान इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
  • उन्होंने कहा जब नियत सही होती है तो नतीजा सही होते हैं। यही कारण है राजस्थान के चार करोड़ 50 लाख जरूरतमंदों को हर महीने मुक्त राशन भाजपा दे रही है।
  • पीएम ने कहा कि राजस्थान पानी को तरसता रहता है , लेकिन अब BJP जो योजनाएं लाई हैं उसे पानी की कमी पूरी हो जाएगी । यह कांग्रेस सरकार भी ला सकती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
  • पीएम ने कहा कि 10 साल में हमने करोड़ों लोगों को मकान दिए हैं । सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें अधिकतर पक्के मकान मेरी माता, बहनों और बेटियों के नाम है।
  • पीएम ने कहा 2014 से आप लोगों ने बेटे को सेवा का मौका दिया है । एक बार फिर सेवा का मौका देकर देखिए । हताशा और निराशा मोदी के आसपास भी नहीं फटकती।
  • पीएम ने राजस्थान के लिए कहा कि विकसित भारत का संकल्प लिया हुआ है और इसमें राजस्थान की बहुत बड़ी भूमिका है। इसलिए सबका साथ जरूरी है।
  • पीएम ने राम-राम करके भाषण की शुरुआत की। उसके बाद जीण माता, सालासर बालाजी, खाटू श्याम जी महाराज और वीर गोगा जी महाराज को प्रणाम करके अपना भाषण शुरू किया।
  • अभी 24 घंटे के अंदर प्रधानमंत्री दोबारा राजस्थान आने वाले हैं । कल उनकी नागौर में बड़ी सभा है।
  • इस बार चूरू लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने बिल्कुल नया चेहरा मैदान में उतारा है। यहां से अब तक जो सांसद थे उनको टिकट नहीं दिया गया तो उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है और यही से संसद का चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स

यह भी पढ़ें: एक दो रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन फार्म भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते गिनते थक गए कर्मचारी