सार

राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खेत में काम करने गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई। व्यक्ति की मौत के बाद से परिवार का एकलौता कमानेवाला ही चला गया। घर में कोहराम मचा हुआ है।

 

प्रतापगढ़ (pratapgarh news). राजस्थान में आए दिन हम खबरें ऐसी सुनते हैं कि करंट की चपेट में आने से कोई मकान जल गया या फिर कोई बुरी तरह से झुलस गया। इसी क्रम में राजस्थान में प्रतापगढ़ में भी एक ऐसी ही घटना हुई। यहां एक बिजली की लाइन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई।लेकिन अब उस किसान की मौत के चलते 6 लोगों के खाने के भी लाले पड़ चुके हैं।

खेत से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आया

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की। यहां के सुहागपुरा इलाके के रहने वाले किसान रूपालाल अपने घर से हो गए खेती के लिए निकला था। जैसे ही वह खेत में पहुंचा तो पास से गुजर रहे बिजली के तारों के संपर्क में आ गया। इससे वह बहुत बुरी तरह से झुलस गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए। जहां उसे डॉक्टर असली मृत घोषित कर दिया।

परिवार के लोगों को पालने के लिए खेती के साथ मजदूरी भी करता था

ग्रामीणों ने बताया कि रूपलाल के पास करीब ढाई बीघा जमीन थी। जिस पर वह खेती करता था। जब खेती नहीं होती तो वह मजदूरी का काम करने लग जाता। किसान के 5 बच्चे हैं। पत्नी भी मानसिक रूप से पूरी तरह विकसित नहीं है। जैसे ही परिवार के लोगों को मौत की खबर लगी तो घर में कोहराम मच गया। 5 बच्चों की उम्र भी अभी 18 साल से कम है। वही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि ग्रामीणों ने निर्णय किया है कि अब मदद के लिए सभी आपसी सहयोग से परिवार को मुआवजा देंगे।

वही राजस्थान में यदि बिजली के तारों की चपेट में आने से होने वाली मौतों की बात करें तो राजस्थान में हर महीने करीब 30 से 40 लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत होती है। क्योंकि राजस्थान में हाईटेंशन लाइन को खेतों में और लगाकर गुजारा जाता है। ऐसे में कई फीट दूर खड़े इंसान को भी यह बिजली के तार अपनी चपेट में ले लेते हैं। विभाग भले ही उनके मेंटेनेंस की बातें करता हो लेकिन इनसे बचाव के कोई उपाय नहीं किए जाते।

इसे भी पढ़े- सेकंड फ्लोर से फिसलकर लिफ्ट के ऊपर गिरा 15 साल का लड़का, पहले करंट लगा और फिर कुचलकर दर्दनाक मौत