सार
प्रतापगढ़ जिले में तीन बेटों ने अपने पिता, मां और बहन की हत्या कर पत्थरों से बांधकर बांध में फेंक दिया। विधवा विवाह करने पर पिता को सजा दी। पुलिस ने तीनों लाशें बरामद की।
प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में तीन बेटों ने मिलकर अपने पिता , मां और बहन की हत्या कर दी। लाशें किसी को नहीं मिले इसलिए तीनों लाश को पत्थरों से बांधकर बांध में फेंक दिया। रविवार शाम से लापता परिवार के बारे में पुलिस को सूचना मिली तो जांच पड़ताल की गई। आज दोपहर में तीनों लाश बांध से बरामद की गई हैं। धरियाबाद थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है ।
विधवा विवाह करने की सजा दी बेटों ने अपने पिता को
धरियाबाद पुलिस ने बताया थाना क्षेत्र में स्थित मुंगाना टांडा गांव में यह घटना हुई है। गांव के बाहर तालाब में सूरजमल लबाना, उनकी पत्नी लाठी देवी और 5 साल की बेटी का शव मिला है । तीनों लाशों को पत्थर से बांध दिया गया था। लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले से आई डॉग स्क्वायड की टीम ने तीनों की तलाश में काफी मदद की। पुलिस ने आज दोपहर करीब 1:00 गोताखोरों की मदद से तीनों लाश बरामद की है। जैसे ही लाश मिलने की सूचना गांव में फैली तीनों बेटे फरार हो गए ।पुलिस का मानना है तीनों ने मिलकर अपने माता-पिता और बहन की हत्या की है। तीनों की उम्र 18 साल से कम है।
सूरजमल ने जोधपुर हाई कोर्ट में किया था चैलेंज
गांव के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बताया कुछ साल पहले सूरजमल ने दूसरे गांव में रहने वाली विधवा महिला लाठी देवी से शादी कर ली थी। उसके बाद उनकी बेटी हुई, जिसकी उम्र करीब 5 साल थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही समाज ने दोनों को बहिष्कृत कर दिया था और दोनों पर 11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। इस जुर्माने को सूरजमल ने जोधपुर हाई कोर्ट में चैलेंज किया था । कोर्ट ने प्रतापगढ़ पुलिस, प्रशासन और सरकार के कुछ प्रतिनिधियों को पाबंद किया था कि दंपति को परेशान नहीं किया जाए और जिन लोगों ने इन पर जुर्माना लगाया है उन पर कानून संवत कार्रवाई की जाए । लेकिन उसके बावजूद भी गांव के लोग लगातार सूरजमल और उसकी पत्नी को परेशान करते थे और गांव से निकालने की धमकियां देते थे ।
बेटों और पिता में अक्सर होता था विवाद
पुलिस ने बताया सूरजमल के तीनों बेटे भी अपने पिता के द्वारा किए गए विधवा विवाह से नाराज थे। गांव में उनकी भी खिंचाई होती थी ।समाज के लोग उनसे भी बातचीत नहीं करते थे । इसी कारण बेटों और पिता में अक्सर विवाद होता था । गांव के ही लोगों ने कुछ दिन पहले ही विधवा विवाह करने वाले एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर सजा दी थी। उसके साथ भयंकर मारपीट की गई थी और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे। पुलिस फिलहाल तीनों बेटों को तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें-मरते दम तक भी नहीं टूटी दोस्ती, रुला देगी 4 दोस्तों की यह डेथ स्टोरी