सार
राजस्थान में भाजपा को जीत मिलती दिख रहा है। ऐसे में अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस बात पर सबकी नजर है कि सीएम का ताज वसुंधरा राजे के सिर पर सजता है या किसी और को जिम्मेदारी दी जाती है।
जयपुर। राजस्थान के 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे (Rajasthan assembly election results) आज आ रहे हैं। राज्य में एक बार फिर कमल खिलता दिख रहा है। रुझानों के अनुसार भाजपा को बहुमत के लिए जरूरी 100 से अधिक सीटें मिलती दिख रहीं हैं। ऐसे में अब सबकी नजर इसपर है कि सीएम की कुर्सी किसे मिलती है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे राजस्थान में भाजपा की कद्दावर नेता हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें सीएम का उम्मीदवार बनाकर चुनाव नहीं लड़ा। भाजपा ने चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी का चेहरा सबसे आगे रखा। सीएम उम्मीदवार नहीं धोषित किए जाने के बाद भी वसुंधरा ने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ा। अब देखना यह है कि पार्टी वसुंधरा राजे को सीएम पद का ताज पहनाती है या इसके लिए किसी और को चुना जाता है।
बालकनाथ के लिए भी हैं उम्मीदें
राजस्थान में भाजपा की ओर से सीएम पद के लिए बालकनाथ का नाम भी सामने आया है। एग्जिट पोल में बीजेपी की ओर से उन्हें सबसे लोकप्रिय चेहरा बताया गया था। पार्टी अगर राज्य में नए चेहरे को सीएम बनाना चाहती है तो बालकनाथ के लिए उम्मीदें अधिक हो सकती हैं। बालकनाथ उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह नाथ संप्रदाय से हैं।
दीया कुमारी को मिल सकती है सीएम की कुर्सी
सीएम पद की रेस में जयपुर राजघराने की दीया कुमारी का नाम भी लिया जा रहा है। वह सांसद हैं, इसके बाद भी उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा गया। वसुंधरा राजे भी राजपरिवार से हैं। दीया कुमारी को अगर सीएम बनाया जाता है तो ताज एक महारानी की जगह दूसरी महारानी के सिर पर सजेगा।
रेस में हैं सीपी जोशी
सीएम पद की रेस में सीपी जोशी भी बताए जा रहे हैं। वह राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी को जीत मिली है। आलाकमान से उनकी नजदीकी भी सीएम के रूप में उनकी दावेदारी को बढ़ाती है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव रिजल्ट 2023 LIVE: रुझानों में भाजपा बहुमत से आगे, पार्टी ऑफिस में चल रहा जश्न
इन नेताओं के भी लिए जा रहे नाम
भाजपा नेतृत्व किसे सीएम बनाने का फैसला लेती है इसका अनुमान लगा पाना कठिन होता है। इस बीच गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, अश्विनी वैष्णव और सुनील बंसल जैसे नेताओं के नाम भी सीएम पद की रेस में बताए जा रहे हैं।