राजस्थान में बाबा और कांग्रेस के बीच घमासान देखने को लेकर मिल रहा है। इसकी वजह से विधानसभा को कई बार स्थगित करने के नौबत आ गई। हालांकि, बाद में मुद्दे को बंद कर दिया गया।

राजस्थान में बाबा पर घमासान। राजस्थान की 16वीं विधानसभा में बुधवार (24 जुलाई) को विधानसभा में कांग्रेस के विधायक श्रवण कुमार ने साधु संतों और बाबाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा-"एक बाबा जेल में है। दूसरा दूसरी जेल में। इनके चक्कर में मत पड़ो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे।" अपमानजनक कमेंट के बाद जमकर हंगामा हुआ। 25 जुलाई को विधानसभा शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विपक्षी दल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। श्रवण कुमार को माफी मांगने के लिए कहा गया, लेकिन विधायक ने एक भी नहीं सुनी।

वहीं, इस मामले पर विधायक बाबा बालक नाथ ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा-"आपको सबके सामने माफी मांगनी होगी। अन्यथा मैं संत समाज को आपके घर के बाहर इकट्ठा कर दूंगा। घर से नहीं निकलने दूंगा।" इस पर कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने कहा-"ये सभी के सामने मुझे धमका रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं किसी की दादागिरी मैं पसंद नहीं करता। ना ही मैं किसी से माफी मांगना चाहता हूं। मैंने जो कहा है, वह सही कहा है।"

Scroll to load tweet…

विधानसभा स्पीकर ने रिकॉर्ड हटाने के दिए आदेश

विधानसभा स्पीकर ने दोनों पक्षों के बयान बाजी को रिकॉर्ड से हटाने के लिए आदेश दिए हैं। इस कारण विधानसभा की कार्रवाई को दो बार स्थगित भी करना पड़ा। सदन में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने भी बाबा बालक नाथ का साथ देते हुए श्रवण कुमार को माफी मांगने के लिए कहा। हालांकि उन्होंने अंत तक माफी नहीं मांगी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान: BJP को लगा झटका, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने की इस्तीफे की पेशकश