खाटूश्याम से लौटते वक्त NH-11 पर हुआ भीषण हादसा, दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायल। टक्कर इतनी भयानक थी कि शव टुकड़ों में बिखरे, कारें काटनी पड़ीं। अंधेरा, तेज रफ्तार और एक चूक-बन गई 5 लोगों की आखिरी यात्रा!
Khatushyam Return Accident: राजस्थान के बीकानेर जिले में नेशनल हाईवे-11 पर सोमवार रात हुए भीषण सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की स्विफ्ट डिजायर कार सामने से आ रही दूसरी शिफ्ट डिजायर कार से टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
NH-11 पर रात 11 बजे हुआ था टक्कर का तांडव
हादसा रात करीब 11 बजे श्रीडूंगरगढ़ के पास स्थित सिखवाल उपवन के निकट हुआ। चश्मदीदों के अनुसार, दोनों कारें बेहद तेज गति में थीं और सामने से अचानक भिड़ गईं। अंधेरे और स्पीड ने इस भयानक टक्कर को और भी घातक बना दिया।
कारें बनीं कब्रगाह, कटर से निकाले गए शव
टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। राहत और बचाव दल को शव निकालने के लिए कारों को कटर से काटना पड़ा। कुछ शव सड़क पर बिखरे मिले, वहीं एक शव को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम को एक घंटे से अधिक समय लगा। यह दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
मरने वालों की पहचान से टूटा परिजनों का हौसला
मृतकों की पहचान अभयसिंह पुरा के करण, बिग्गा निवासी दिनेश जाखड़, श्रीडूंगरगढ़ के मदन सारण और मनोज जाखड़ के रूप में हुई है। इनमें से मनोज ने बीकानेर अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। दूसरी कार में बैठे नापासर निवासी सुरेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
चार घायल, पीबीएम अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल संतोष कुमार, मल्लूराम, जितेन्द्र और लालचंद को स्थानीय अस्पताल से बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बीकानेर रोड एक्सीडेंट की क्या थी वजह?
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों ही कारें तेज गति से चल रही थीं और रात का घना अंधेरा विजिबिलिटी में बाधा बन रहा था। टक्कर के बाद कई लोग कार की खिड़कियां तोड़कर बाहर आ गिरे और सड़क पर तड़पते रहे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया गया था।
