सार

राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। अजमेर के श्रीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने 70 साल के ससुर को मौत के घाट उतार दिया है।

Rajasthan Crime News: राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। अजमेर के श्रीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने 70 साल के ससुर को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने शुरुआती पूछताछ के आधार पर बताया है कि परिवार में होने वाले छोटे-मोटे झगड़े में ससुर अपनी बहू की जगह अपने बेटे का पक्ष लेता था, इसी से बहू नाराज थी।

श्रीनगर पुलिस ने बताया रावत मोहल्ले में रहने वाले 70 साल के गोकुल कि उसकी बहू गुड्डी देवी ने हत्या कर दी। दरअसल 25 मई को ससुर किसी काम से घर के बाहर गया था। उससे कुछ देर पहले ही लक्ष्मण और उसकी पत्नी गुड्डी में झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में ससुर गोकुल ने बेटे लक्ष्मण का साथ दिया था और गुड्डी को कहा था कि अब झगड़ा किया तो तुम्हारे माता-पिता को बुला लेंगे और तुम्हें उनके साथ भेज देंगे।

बहू ने घात लगाकर ससुर पर किया हमला

ये भी पढ़ें: राजस्थान की भीषण गर्मी से बाइक-कार में लगी आग, जिंदा जलकर मर गए 3 लोग…

बहू को डांट लगाने के बाद ससुर वहां से चला गया। कुछ घंटे के बाद जब वह वापस लौटा तो बहू घात लगाकर ससुर का इंतजार कर रही थी। जैसे ही ससुर घर में घुसा बहू ने मेन गेट अंदर से बंद कर दिया और ससुर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गर्दन, सिर, पेट और कमर के हिस्से पर कुल्हाड़ी से गंभीर वार किए गए। ससुर के चीखने की आवाज सुनकर कुछ ही देर में बेटा लक्ष्मण भी वहां आ गया। पत्नी गुड्डी ने दरवाजा नहीं खोला तो छत के रास्ते से लक्ष्मण घर के अंदर कूदा और अपने पिता को बचाया। उसके बाद पिता को अस्पताल में भर्ती कराया जहां कल देर रात डॉक्टर ने पिता गोकुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गुड्डी को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें: मां ने हाथ तो पिता ने पकड़े पैर, डेढ़ साल के बच्चे को नंगा बदन पत्थर से घसीटा, तापमान 45 डिग्री