सार

राजस्थान में एक पुलिस कांस्टेबल के बेटे ने गुरुवार को सुसाइड कर लिया था। जिसका सुसाइड नोट आज पुलिस के हाथ लगा है। सुसाइड नोट से स्टूडेंट द्वारा आत्महत्या करने की वजह पता चल रही है।

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया था। जिसका सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगा है। जिससे साफ पता चल रहा है कि बदमाशों ने फोटो वायरल करने के नाम पर रुपए मांगे थे। जिससे प्रताड़ित होकर स्टूडेंट ने ये कदम उठाया था।

दो साल से कर रहे थे ब्लैकमेल

कोतवाली थाने में ड्राइवर के रूप में पदस्थ कांस्टेबल रामनाथ ने शिकायत में बताया है कि कुछ लोग 2022 से उनके बेटे के एडिट फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इस मामले में पुलिस को भी अवगत करवाया गया लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

मृतक स्टूडेंट के पायजामे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने 5 बदमाशों के नाम लिखे हैं। बताया जा रहा है कि उसमें से कुछ नाबालिग भी हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार इन लोगों ने मृतक स्टूडेंट से करीब 70 हजार रुपए भी ऐंठ लिए थे। इसके बाद भी लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे।

पहली बार ही की थी शिकायत

मामले में मृतक के पिता रामनाथ का कहना है कि जब उनके बेटे के साथ पहली बार ब्लैकमेलिंग हुई तब ही उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दी। जांच में आरोपियों के नाम भी सामने आ गए थे। लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। यदि उस वक्त ही कार्रवाई हो जाती तो आज उनके बेटे की जान बच जाती।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देगी शिवसेना में शामिल ये महिला विधायक

ये था मामला

कुछ बदमाश लड़कों द्वारा मृतक का फोटो एडिट कर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। वे उससे पैसे मांग रहे थे, नहीं देने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे। जिससे स्टूडेंट काफी परेशान था।

यह भी पढ़ें: MP : रमजान माह में इमाम को हटाने की बात पर जमकर विवाद, भोपाल में दो पक्षों के बीच चली लठियां, फायरिंग, देखें वीडियो