सार

भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश के पति की चुनाव आयोग से शिकायत की है। आरोप है कि ममता भूपेश के पति सीनियर आईएएस अफसर हैं लेकिन वह दिनरात पत्नी के चुनाव प्रचार में लगे रहते हैं।  

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले से खबर है। जिले की सिकराय विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी ममता भूपेश को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत पत्र सौंपा है। उसमें लिखा है कि उनके IAS पति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। वो देर रात तक अपना काम छोड़कर पत्नी के लिए वोट मांग रहे हैं। ममता भूपेश के पति का नाम घनश्याम बैरवा है। वह सीनियर आईएएस अफसर हैं।

भाजपा ने की चुनाव आयोद से शिकायत
भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के नेताओं ने आयोग को यह लिखित शिकायत भेजी है। उनका कहना है कि घनश्याम बैरवा सीनियर आईएएस अधिकारी हैं और जयपुर में लेबर कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। वे अपनी पत्नी को चुनाव में जितने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं।

पत्नी के लिए देर रात तक करते हैं प्रचार
अपनी पत्नी के लिए देर रात तक प्रचार प्रसार कर रहे हैं जो कि अनुचित है। इसे तुरंत प्रभाव से रोकना चाहिए और घनश्याम बैरवा को दौसा और जयपुर जिले से कहीं दूर ट्रांसफर करना चाहिए, ताकि चुनाव में पारदर्शिता बरती जा सके। फिलहाल इस बारे में अब तक चुनाव आयोग का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

पढ़ें अमित शाह का गहलोत पर हमला, कहा- लाल रंग के नाम से तो वो ऐसे भागते हैं जैसे सांड

ममता भूपेश ने कहा उन्हें शिकायत की जानकारी नहीं
इस मामले में ममता भूपेश ने कहा कि वह फिलहाल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उन्हें नहीं पता किसी ने उनके लिए या उनके पति के लिए क्या शिकायत की है। ममता भूपेश राजस्थान सरकार में मंत्री रही हैं। उनके सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों से अच्छे ताल्लुकात हैं।‌ हालांकि इन दिनों चुनाव प्रचार के दौरान कुछ जगहों पर उन्हें लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा है।