सार

राजस्थान में चुनावी दौरे पर बाड़ेमर आए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गहलोत पर कमेंट करते हुए लाल डायरी का फिर से जिक्र किया।  

 

बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर की बयातु विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंच से ही चुनावी मैदान में कांग्रेस की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल डायरी फिर बहुत कुछ कह रही है।

गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आऱोप
जिले में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते प्रदेश की गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमला बोला। उन्होंने कहा गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। यहां खुद के मंत्री ही जब भ्रष्टाचार से तंग आकर उनकी पोल खोलने लगते हैं तो वह उन्हें पार्टी से ही निकलवा देते हैं। 

लाल डायरी को लेकर साधा निशाना
पीएम मोदी ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए कांग्रेस की गहलोत सरकार पर कमेंट किया। उन्होंने कहा कि लाल डायरी फिर बहुत कुछ कहने लगी है। भ्रष्टाचार की परतें खुल रही हैं। उन्होंने कि भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने के लिए भाजपा की सरकार बनाएं। ऐसे कमल का बटन दबाएं जैसे भ्रष्टाचारियों को फंदे पर लटका रहे हों।

महिलाओं का अपमान करने को मर्दानगी बताती है ये सरकार
पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सरकार महिलाओं का सम्मान और हित के बारे क्या सोचेगी जो उसका अपमान करने को मर्दानगी समझती है। उन्होंने कहा कि जब सरकार के मंत्री ही महिलाओं का सम्मान नहीं करेंगे तो बदमाशओंं औऱ अत्याचारियों के हौसले तो बुलंद ही होंगे। 

पढ़ें पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा, कहा- हमने मालिक नहीं सेवक की तरह काम किया

आतंकी सर उठाकर घूम रहे…
पीएम मोदी ने मप्र की तरह ही राजस्थान में भी गहलोत सरकार पर आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम न उठाने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में खुलेआम देश के विरोध में नारे लगाए जा रहे हैं और पार्टी फिर भी कोई एक्शन नहीं ले रही है। यही वजह है कि राजस्थान में बड़ी वारदातें हो रही हैं।

कुछ ही दिन राजस्थान से भी गायब हो जाएगी कांग्रेस 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार बस पांच साल कुर्सी बचाने में ही लगी रही और किया कुछ नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि ये हाल उन सब राज्यों में है जहां पर भी कांग्रेस की सरकार है। उन्होंने कहा कि खैर अबकी बार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थान से भी कांग्रेस गायब हो जाएगी।